- तांत्रिक से परेशान होकर एसएसपी के यहां लगाई गुहार
न्यूज़ यूपी 24x7।मेरठ। तांत्रिक विद्या से लोगों की जान लेने के मामले मेरठ में सामने आते रहे हैं। ऐसा ही मामला, मेरठ के थाना पल्लवपुरम क्षेत्र के ग्राम दूल्हेडा चौहान का सामने आया है। ग्राम दूल्हेडा चौहान का तांत्रिक सुशील कुमार सुनार गलत तंत्र विद्या का माहिर है। तांत्रिक सुशील कुमार से परेशान होकर उसके भाई सुनील कुमार ने एसएसपी मेरठ अजय साहनी और एडीजी राजीव सभरवाल के पास जाकर अपने जान-माल के बचाव को लेकर लगाई गुहार।
दरअसल आज एसएसपी ऑफिस पहुंचकर तांत्रिक से परेशान सुनील कुमार ने अपने जान-माल से हाथ धोने को लेकर गुहार लगाई। सुनील कुमार ने बताया तांत्रिक सुशील कुमार उसका भाई है, लेकिन वह पिछले 20 वर्षों से तांत्रिक विद्या से मेरठ एवं आसपास के क्षेत्रों के लोगों से तांत्रिक विद्या के बल पर ठग चुका है। और कितने ही लोगों की तांत्रिक विद्या से जान ले चुका है। सुनील कुमार ने बताया वर्ष 2016 में तांत्रिक सुशील कुमार सुनार ने उसके बड़े बेटे को तांत्रिक विद्या से पागल कर दिया था। और उसकी बली सदर स्थित काली माता के मंदिर में देने के लिए तत्पर था। उसने अपने बेटे को पूजा पाठ से बचा लिया लेकिन इन सब चीजों में सुनील का पूरा घर लूट गया। सुनील ने अदालत के दरवाजे खटखटाते हुए सारा मामला सुप्रीम कोर्ट में पहुंचा दिया है जिसकी उसे तारीख मिल गई है और उसके बेटे और उसके बयान होने हैं।
जब यह बात तांत्रिक सुशील कुमार को पता चली तो तांत्रिक ने दबाव बनाते हुए उन्हें जान से मारने की धमकी दी और कहा कि अपना केस वापस ले लो क्योंकि मेरे पीछे बड़े-बड़े सफेदपोश एवं वर्दी धारियों की ताकत है तुम मेरा कुछ नहीं बिगाड़ सकते हो।
तांत्रिक सुशील कुमार ने सुनील कुमार और उसके बेटे को फसाने के लिए अपनी लड़की के साथ दुराचार करने का आरोप छोटे बेटे अजीत पर लगाया लेकिन जब कैमरे की रिकॉर्डिंग में देखा गया तो पूरा मामला झूठा पाया गया। तांत्रिक सुशील कुमार बस इसी तरह उन पर दबाव बनाकर और उन्हें गिरफ्तार करा कर अपने ऊपर हो रहे मुकदमे और सुप्रीम कोर्ट से बचना चाहता है। पीड़ित सुनील कुमार और उसकी पत्नी और दोनों लड़के कल एसएसपी ऑफिस और एडीजी ऑफिस पहुंचे और अपने जान और माल को खतरे में बताते हुए गुहार लगाई।
आपको बताते चलें तांत्रिक सुशील कुमार ग्राम दूल्हेरा थाना पल्लवपुरम का रहने वाला है और तंत्र विद्या से गांव के कितने ही लोगों के घर बर्बाद कर चुका है। जब गांव के लोग उसका विरोध करते हैं तो वह बोलता है कि मेरी पुलिस में बहुत अच्छे संबंध है। मेरा कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता है।
अगर पुलिस चाहे तो ऐसे तांत्रिकों के खिलाफ कार्रवाई कर कर इन्हें जेल की सलाखों के पीछे पहुंचा सकती है अब बस देखना यह है कि तांत्रिक सुशील कुमार के खिलाफ पुलिस क्या करती हैं क्योंकि गवाह खुद सुनील कुमार चीख चीख कर सारी बातें बता रहा है कि उसके साथ तांत्रिक सुशील कुमार सुनार ने कितनी गलत क्रियाओं से उसके घर को उसके परिवार को बर्बाद करने का प्रयास किया है और आज भी उन्हें बर्बाद करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है और उन्हें जान और माल का खतरा नजर आ रहा है।


No comments:
Post a Comment