न्यूज़ यूपी 24x7।मेरठ।मेरठ। संपादक अजय चौधरी। पानी की कमी और जल संरक्षण को लेकर ना तो जनता जागरूक है और ना ही सरकारी अधिकारी। हालात यह है, कि लोहिया नगर में कई स्थानों पर पाइप लाइन लीकेज है और कहीं पर पाइप टूटे हुए हैं। जहां पर लाखों लीटर पानी बर्बाद हो रहा है और नाली में जा रहा है।
ऐसा ही मामला लोहिया नगर के टेंपो स्टैंड चौराहे का सामने आया है। जहां पर चौराहे पर पाइप टूटा हुआ है। जिसमें से लाखों लीटर पानी सुबह-शाम सरकारी पानी की टंकी चलने पर इसी तरह से तेजी से व्यर्थ बहता रहता है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी लगातार जल संरक्षण की बात कर रहे हैं, लेकिन नगर निगम और दूसरे विभागों को इसकी चिंता नहीं है। वार्ड 23 के पार्षद पति इदरीश सुबह-शाम रोज इसी जगह से कितनी बार निकलते हैं लेकिन वह भी आंख मूंद कर चले जाते हैं उन्होंने भी आज तक जहमत नहीं उठाई कि इसे पानी को बर्बाद होने से बचाया जा सके।
वीडियो में देखिए पानी किस तरह से बर्बाद हो रहा है
जीवनदायी पानी को अगर बचाना है, तो आज हम सब को संकल्प लेना होगा कि जिस पानी ने धरती पर जीवन को बचा रखा है। हम उसे बचा कर रखें। हम सब एक-एक भारतवासी की जिम्मेदारी है कि पानी कहीं भी


No comments:
Post a Comment