- मेरठ जिला प्रशासन की कोविड-19 को लेकर हो रही है, लापरवाही एवं व्यापारी का उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं करूँगा व्यापारी मेरी आत्मा - विनीत अग्रवाल शारदा
न्यूज़ यूपी 24x7।मेरठ। संपादक अजय चौधरी। मेरठ मेडिकल कॉलेज लाला लाजपत राय मेरठ में विगत दिनों यूपी सरकार के कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना , सुनील भराला अध्यक्ष श्रम कल्याण परिषद और विनीत शारदा अग्रवाल प्रदेश संयोजक भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के द्वारा इमरजेंसी वार्ड तथा अन्य स्थानों का कॉलेज का निरीक्षण किया था। जिसमें मेरठ जिला अधिकारी सहित पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी एवं प्राचार्य मेडिकल कॉलेज लाला लाजपत राय इत्यादि निरीक्षण में साथ थे ।
निरीक्षण में कॉलेज के शौचालय मरीजों का प्रथम एंट्री तथा इमरजेंसी वार्ड का निरीक्षण करते हुए डायलिसिस डायलिसिस वार्ड का भी निरीक्षण किया था। जिसमें यह ध्यान में रखते हुए की मेडिकल कॉलेज लाला लाजपत राय में मरीज क्यों नहीं आ पा रहे हैं। मरीजों की संख्या घट रही है बताते चलें 10 जनपदों के मरीज का केंद्र है।
लाला लाजपत राय मेडिकल कॉलेज परंतु मरीजों की मरीजों की संख्या ना के बराबर है। इस मुद्दे नजर ध्यान में रखते हुए विधिवत निरीक्षण किया गया तथा उसके चलते राज्य सरकार के कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना को बता दिया गया कि आप लोग उस वार्ड में गए थे।
जहां मरीज पॉजिटिव निकले हैं, मैं पूछना चाहता हूं कि मेडिकल में बड़ी संख्या में मरीज़ों ने शिकायत की थी। उसकी जाँच कराने का आदेश तभी मंत्री महोदय ने किया था। उस जाँच में क्या हुआ दूसरा सवाल मेरा यह है। मंत्री मरीजों से मिले थे, उसके उपरांत मन्त्री के साथ हमने बैठक की थी। बैठक में जिला अधिकारी अन्य सभी अधिकारीगण मौजूद थे।
हम तीनो लोगों की अगर कोरन टाइन पृथक्करण करने की आवश्यकता थी तो हम सब लोग बैठक में थे तो बाक़ी लोगों ने कोरन टाइन क्यों नहीं किया तथा पी पी किट क्यों नहीं पहनाई गई तथा चिकित्सा विभाग ने गाइडलाइन क्यों नहीं जारी की गई यह घोर लापरवाही तथा अनियमितता की श्रेणी में आती है मैं कहना चाहूंगा ख़ुद सभी को पृथक्करण होना चाहिए था तथा अपनी अपनी कोरोना वायरस की टेस्ट रिपोर्ट करानी चाहिए थी।
शारदा ने कहाँ ष्राष्ट्र मेरा धर्म है पार्टी मेरी माँ है व्यपारी मेरी आत्मा हैष्व्यपारियो का उत्पीड़न में कि सी भी हाल में बर्दाश्त नहीं करूँगा एवं भाजपा नेता विनीत शारदा ने कहाँ की ऐसा लगता कुछ लोग इस महामारी में भी विपक्ष की भूमिका निबाहा रहे है बे चेत जाये देश के प्रधानमंत्री एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री जी जान से देश एवं प्रदेश की जनता के लियें दिन रात लगे हे हमें इन देव पुरुष समान प्रधानमंत्री जी एवं मुख्यमंत्री जी से प्रेणा लेने की ज़रूरत हे
शारदा ने कहाँ जनता को ठीक से किचन का खाना नहीं मिल पा रहा था इसकी रोज़ शिकायतें आ रही थी एवं भाजपा व्यपार प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक विनीत शारदा ने सभी बातें प्रदेश के आदरणीय मुख्यमंत्री जी को लिख कर भेजी है।

No comments:
Post a Comment