दूसरे जनपदों एवं प्रदेशों के कोरोना संक्रमित मरीज विम्स अस्पताल में निशुल्क उपचार के लिए आमंत्रित - डाॅ सुधीर गिरि
विम्स अस्पताल और जिला प्रशासन की टीम के प्रयासो से अभी तक सौ प्रतिशत कोरोना रिकवरी करने वाला प्रथम अस्पताल बनने से गौरान्वित - डाॅ राजीव त्यागी, प्रतिकुलाधिपति
न्यूज़ यूपी 24x7।मेरठ।संपादक अजय चौधरी। श्री वेंकटेश्वरा यूनिवर्सिटी के विम्स मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल ने वैश्विक महामारी कोरोना के विरुद्ध एक बार फिर से सफलता के नए आयाम स्थापित करें है।
वेंकटेश्वरा मल्टीस्पेशलिटी हाॅस्पिटल ने आज फिर से कोरोना संक्रमित 08 नये मरीज बिल्कुल स्वस्थ होकर अपने घर चले गये। अभी तक भर्ती अमरोहा एवं सम्भल के सभी 63 संक्रमित मरीज पूर्ण रूप से स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके है। हाॅस्पिटल प्रबन्धन एवं जिला प्रशासन ने इस कोरोना विजेताओ को उपहार देकर एवं पुष्प गुच्छ देकर उनके घरो के लिए रवाना किया। विम्स में कोरोना संक्रमण से अब तक ठीक होने की संख्या 71 हो गयी है,जो कि 100 प्रतिषत स्वस्थ रिकवरी है।
जिलाधिकारी अमरोहा ने आज फिर कोरोना के मरीजो की शत प्रतिशत स्वस्थ रिकवरी पर विम्स प्रबन्धन की जमकर प्रशंसा की। यूनिवर्सिटी के कुलाधिपति डाॅ सुधीर गिरि ने कहा कि दूसरे जनपदों एवं प्रदेशों के संक्रमित मरीज भी विम्स में निशुल्क उपचार के लिए आमन्त्रित है। हम स्वेच्छा से प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी के आवहान पर इस वैष्विक महामारी के विरूद्ध जंग में देश के साथ खड़े हुए है। डाॅ राजीव त्यागी ने बताया कि पहले भी जनपद अमरोहा, सम्भल एवं अन्य जिलो के 63 मरीज स्वस्थ होकर अपने-2 घर जा चुके है।
इस अवसर पर कुलपति प्रो पी.के भारती, चिकित्सा अधीक्षक डाॅ सुशील शर्मा, परिसर निदेशक डाॅ अमित सिंघल, डाॅ अलका सिंह, डाॅ स्मृति श्रीवास्तव, अरूण कुमार गोस्वामी, मीडिया प्रभारी विष्वास राणा आदि लोग उपस्थित रहे।





No comments:
Post a Comment