News UP 24x7

RNI No:- UP56D0024359

Breaking

Your Ads Here

Tuesday, June 2, 2020

पर्यावरण संरक्षण एवं बच्चों को मानसिक तनाव से दूर करने के लिए हुआ ऑनलाइन प्रतियोगिता का आयोजन- डाॅ0 राजीव त्यागी

  • वेंक्टेष्वरा में विश्व पर्यावरण के उपल्क्ष्य में हुआ ऑनलाइन स्लोगन राइटिंग एवं पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का शुभारम्भ
  • पर्यावरण संरक्षण एवं बच्चों को मानसिक तनाव से दूर करने के लिए हुआ ऑनलाइन प्रतियोगिता का आयोजन- डाॅ0 राजीव त्यागी




न्यूज़ यूपी 24x7।मेरठ। संपादक अजय चौधरी। दिल्ली-रूड़की बाईपास स्थित वेंक्टेष्वरा ग्रुप ऑफ़ इंस्टीटूशन्स में कोविड-19 के चलते बच्चों को पर्यावरण संरक्षण एवं सर्वधन के साथ साथ मानसिक तनाव से दूर करने के लिए स्लोगन राइटिंग एवं पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।



प्रतियोगिता का शुभारम्भ श्री वेंक्टेष्वरा यूनिवर्सिटी  के कुलाधिपति डाॅ0 सुधीर गिरि, प्रतिकुलाधिपति  डाॅ0 राजीव त्यागी एवं परिसर निदेषक डाॅ0 अमित सिंघल ने बटन दबाकर किया। 

प्रतियोगिता के सम्बन्ध में जानकारी देते हुए डाॅ0 राजीव त्यागी जी ने प्रतियोगिता के नियमों तथा पुरस्कार के बारे में जानकारी दी। उन्होनें बताया कि इस प्रतियोगिता में 12 वीं एवं स्नातक के सभी छात्र-छात्राऐं प्रतिभाग कर सकते है। उन्होने बताया कि प्रतिभाग करने की अन्तिम तिथि 5 जून दोपहर 2 बजे तक है। 


डाॅ0 राजीव त्यागी ने पुरस्कारों की घोषणा करते हुए बताया कि प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पाने वाले विजेता को 5100 रू0 नगद दिये जायेंगे व द्वितीय पुरस्कार पाने वाले को 3100 रू0 एवं तृतीय पुरस्कार विजेता को 2100 रू नगद तथा प्रतिभाग करने वाले 25 छात्र छात्राओं को सांत्वना पुरस्कार भी दिये जायेंगे। परिसर निदेषक डाॅ0 अमित सिंघल ने जानकारी देते हुए बताया कि छात्र एंव छात्राऐं फेसबुक पेज एवं व्हाटसएप नम्बर 9899843406 व 8630394437 के माध्यम से प्रतिभाग कर सकते है।

इस अवसर पर रजिस्ट्रार डाॅ0 एस.पी. पाण्डेय, उपनिदेषक दूरस्थ षिक्षा डाॅ0 अलका सिंह, अंकित कौषल, तापोष कुमार पाल, संजय कुमार माहेष्वरी, लीना, सरवेन्द्र, विष्वास त्यागी एवं मीडिया प्रभारी विष्वास राणा उपस्थित रहे।




No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here