News UP 24x7

RNI No:- UP56D0024359

Breaking

Your Ads Here

Wednesday, June 24, 2020

अवैध शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़, कुख्यात शराब माफिया रमेश प्रधान के सप्लायर गिरफ्तार








न्यूज़ यूपी 24x7।मेरठ। संपादक अजय चौधरी। ब्रह्मपुरी पुलिस ने खंडहर में चल रही अवैध शराब फैक्ट्री का खुलासा करते हुए तीन शराब माफियाओं को गिरफ्तार किया है। पुलिस का दावा है कि तीनों आरोपी शुगर मिल के टैंकरों से ईएनए चोरी करके नकली शराब बनाकर कुख्यात माफिया रमेश प्रधान को सप्लाई करते थे। आरोपियों के पास से भारी मात्रा में नकली शराब और शराब बनाने के उपकरण बरामद हुए हैं। आरोपियों के तीन साथी फरार हैं, जिनकी तलाश जारी है।

सीओ ब्रह्मपुरी चक्रपाणि त्रिपाठी ने बताया कि ब्रह्मपुरी पुलिस ने एक सूचना पर कार्रवाई करते हुए मंगलवार की शाम श्याम वाटिका स्थित एक खंडहर कोठी में छापा मारा। पुलिस ने मौके से सराय काजी निवासी परविंदर, एल ब्लॉक शास्त्रीनगर निवासी राजेश और गंगानगर निवासी प्रेमपाल को गिरफ्तार किया। हालांकि इस दौरान आरोपियों के साथी नितिन उर्फ तरुण, बबलू और राजकुमार फरार हो गए। 

पुलिस को मौके से नकली देशी शराब के 450 पव्वे, सौ लीटर ईएनए, तीन किलो यूरिया, शराब बनाने के उपकरण और पैकिंग के सामान सहित शराब सप्लाई में प्रयोग की जाने वाली सैंट्रो व डिजायर कार बरामद हुईं। पुलिस के मुताबिक तीनों आरोपी शुगर मिल से निकलने वाले टैंकरों से ईएनए चुराकर नकली शराब बनाते थे। 

इस नकली शराब को रमेश प्रधान जैसे बड़े शराब माफियाओं को सप्लाई किया जाता था। बताते चलें रमेश प्रधान को कुछ समय पहले पुलिस गिरफ्तार करके जेल भेज चुकी है। ऐसे में इन आरोपियों की गिरफ्तारी ने जिले के आसपास फैले शराब माफियाओं की कमर तोड़ने का काम किया है।


No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here