न्यूज़ यूपी 24x7|मेरठ| संपादक अजय चौधरी। चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 नरेंद्र कुमार तनेजा ने सोमवार को इंजीनियर मुनीश कुमार द्वारा लिखित गीता संदेश नामक पुस्तक का विमोचन किया। पुस्तक का विमोचन करते हुए माननीय कुलपति प्रो0 नरेंद्र कुमार तनेजा ने कहा कि भगवत गीता में सभी विषयों का समावेश है। इस पुस्तक में सबसे अच्छी बात ये है कि यह सरल भाषा में लिंखी गई है। इस पुस्तक को सभी को पढना चाहिए। खासकर युवा पीढी का इसका अध्ययन करना चाहिए।
इंजीनियर मुनीश कुमार ने कहा कि कोविड 19 दौरान के मेरे मन में इस पुस्तक को लिखने का विचार आया। यह पुस्तक 66 पेज की है, गीता संदेश को पढकर कोई भी व्यक्ति आसानी से इसको समझ सकता है कि भगवान श्रीकृष्ण ने गीता में क्या कहा था। क्योंकि यह बहुत ही सरल भाषा में लिखी गई है। इस पुस्तक को ग्लोब मीडिया द्वारा प्रकाशित किया गया है।

No comments:
Post a Comment