- वृंदा तेवतिया ने 97.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय में किया टॉप
मेरठ| गंगानगर मवाना रोड स्थित एमआईईटी पब्लिक स्कूल के कक्षा बारहवीं के छात्रों का परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत रहा। जिसमें छात्र-छात्राओं ने विभिन्न विषयों में अपनी प्रतिभा का परिचय देते हुए विद्यालय का नाम रोशन किया एवं अपने जीवन के लक्ष्य की ओर कदम बढाते हुए एक नया मुक़ाम हासिल किया।
विज्ञान वर्ग में वृंदा तेवतिया ने 97.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय में टॉप किया है। वही खुशी 96.5 प्रतिशत अंक प्राप्त दूसरे स्थान पर रही। तीसरे स्थान पर ध्रुव गौर 94.5 प्रतिशत अंक प्राप्त कर रहे।
वाणिज्य वर्ग में 96.8ः अंक प्राप्त करके रिया जैन व रिषभ संयुक्त रूप से प्रथम स्थान पर रहे। वहीं महक 96.3 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तीसरे स्थान पर रही।
स्कूल की प्रधानाचार्य माधवी सिंह के अनुसार विज्ञान और कॉमर्स वर्ग में 16 बच्चों का रिजल्ट 90% से ऊपर रहा और 18 बच्चों का रिजल्ट 80% से ऊपर रहा।
एमआईईटी ग्रुप के चेयरमैन विष्णु शरण, वाइस चेयरमैन पुनीत अग्रवाल और प्रधानाचार्या माधवी सिंह ने सभी सफल छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएँ दीं।



No comments:
Post a Comment