न्यूज़ यूपी 24x7|मेरठ| संपादक अजय चौधरी। खरखौदा थाना क्षेत्र में बीती 14 जून को दो घरों में हुई डकैती की घटना का खुलासा करते हुए पुलिस ने घटना में शामिल दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। एसपी देहात ने बताया कि आरोपियों के कब्जे से लूटा गया माल भी बरामद किया गया है।
बताते चलें 14 जून की रात कैली निवासी योगेश शर्मा और उनके पड़ोस में रहने वाले एक परिवार के घर पर आधा दर्जन से अधिक बदमाशों ने धावा बोल दिया था। बदमाशों ने परिवार के सदस्यों को बंधक बनाते हुए महिलाओं के साथ भी जमकर मारपीट की थी।
इसी के साथ लाखों के जेवरात और नकदी लूट ली थी। एसपी देहात अविनाश पांडे ने बताया कि एडीजी के निर्देश पर पुलिस की टीमें लगातार बदमाशों की तलाश में जुटी थीं। इस दौरान पुलिस ने जहां कई बदमाशों के स्केच बनवाए। वहीं, बीस गैंग को चिन्हित करते हुए दो सौ बदमाशों की फोटो के सहारे पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी रही।
जिसके बाद आज सफलता हासिल करते हुए खरखौदा पुलिस ने घटना में शामिल गाजियाबाद के भोजपुर निवासी फुरकत और नजाकत को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से दो तमंचे और कारतूस सहित पीड़ितों के घर से लूटे गए उनके आधार कार्ड, हजारों की नकदी, जेवरात और अन्य सामान भी बरामद हुआ है।
आरोपियों के दो अन्य साथी कल्लन और मुजाहिद फरार हैं, जिनकी तलाश जारी है। वहीं, घटना में शामिल रहा जफरयाब नाम का एक बदमाश फिलहाल किसी दूसरी घटना में जेल में बंद है।

No comments:
Post a Comment