न्यूज़ यूपी 24x7|मेरठ| संपादक अजय चौधरी। कोरोना के प्रभावी उपचार में वेंकटेश्वरा ने देश एवं दुनिया के सभी हॉस्पिटल को पीछे छोडा। वेंकटेश्वरा संस्थान मेरठ एवं विम्स मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल गजरौला में आज वैश्विक महामारी कोरोना के विरुद्ध लड़ाई में लगातार 105वें दिन फिर बड़ी सफलता हासिल की।
विम्स मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल का अब तक का कोरोना स्वास्थ्य रिकवरी रेट 100 %(शत प्रतिशत) रहा है। आज फिर अमरोहा, संभल एवं अन्य जिलों के कोरोना संक्रमित सभी एक दर्जन (12) मरीजों की अच्छे उपचार एवं बेहतर खानपान के कारण रिपोर्ट नेगेटिव आयी है।
विम्स मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल एवं जिला प्रशासन द्वारा आज इन सभी कोरोना विजेताओं को उपहार देकर एवं इनके ऊपर"पुष्प वर्षा कर उनके घरों को रवाना किया। जिलाधिकारी अमरोहा ने कोरोना मरीज़ों की शत प्रतिशत स्वास्थ्य रिकवरी होने पर विम्स प्रबंधन की की जमकर प्रशंसा करते हुए कहा कि विम्स एवं जिला प्रशासन के संयुक्त प्रयासों के कारण जनपद "कोरोना मुक्त" होने की ओर तेजी से बढ़ रहा है। उन्होंने इसको देश एवं दुनिया के हॉस्पिटलस के लिए मॉडल बताया।
मुख्य चिकित्साधिकारी ने बताया कि पूर्व भी विम्स मैं अभी तक 137 संक्रमित मरीज को उपचार के लिये विम्स मैं भर्ती कराया गया था, जिनमे से सभी 137 मरीजो की रिपोर्ट नेगेटिव आने पर उनको संबंधित उपचार देकर स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज कर दिया गया था। विश्वविद्यालय के कुलाधिपति डॉ सुधीर गिरी ने कहा कि देश और दुनिया के सरकारी एवं निजी अस्पतालो के लिए विम्स एक आदर्श मॉडल के रूप में स्थापित हो गया है ।
उन्होंने कहा कि कोरोना को जड़ से उखाड़ने के लिये विम्स यूपी के साथ साथ दूसरे प्रदेशों के कोरोना मरीजो को भी निःशुल्क उपचार के लिए अपने यहाँ आमंत्रित करता है। प्रतिकुलाधिपति डॉ राजीव त्यागी ने कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने के "कोरोना मुक्त भारत मिशन" के लिए देश के प्रत्येक व्यक्ति को जिम्मेदारी से आगे आना होगा। इस अवसर पर कुलपति प्रो पी के भारती,उपनिदेशक दूरस्थ शिक्षा, डॉ अलका सिंह, डॉ अतुल अग्रवाल, नर्सिंग हेड पॉलिन, ,अरुण गोस्वामी, मीडिया प्रभारी विश्वास राणा आदि लोग उपस्थित रहे। l।




No comments:
Post a Comment