- लोकतन्त्र में न्यायपालिका का स्थान सबसे ऊपर- डॉ0 सुधीर गिरि, विख्यात शिक्षाविद्
न्यूज़ यूपी 24x7|मेरठ| संपादक अजय चौधरी| आज अन्तर्राष्ट्रीय न्याय दिवस पर वेंक्टेश्वरा विश्वविद्यालय मेरठ परिसर में ’’जस्टिस डिलेड ईज जस्टिस डिनायड’’ विषय पर एक दिवसीय राष्ट्रीय वेबीनार (डिजीटल सेमीनार) का आयोजन किया गया।
वेबीनार का शुभारम्भ विश्वविद्यालय के कुलाधिपति डॉ0 सुधीर गिरि एवं प्रतिकुलाधिपति डॉ0 राजीव त्यागी ने संयुक्त रूप से माँ सरस्वती की प्रतिमा के सन्मुख दीप प्रज्जवलित करके किया।
अपने सम्बोधन में मुख्य वक्ता जस्टिस अविनाश सक्सेना ने कहा कि देर से मिले न्याय का कोई औचित्य नहीं होता। दूसरे मुख्य वक्ता यू0पी0 बार काउन्सिल के चेयरमैन रोहिताश्व अग्रवाल ने कहा कि वर्तमान परिदृश्य में त्वरित न्याय के लिए न्यायालयो की इन्फ्रॉस्ट्रक्चर विकसित करने के साथ-2 सैकडो फास्ट ट्रैक अदालतो की आवश्यकता है।
राष्ट्रीय वेबीनार को जस्टिस विकास चौधरी, डॉ0 बी0आर0 अम्बेडकर केन्द्रीय विश्वविद्यालय लखनऊ कानून विभाग के वरिष्ठ प्रो0 डॉ0 एस0के0 चढढा, एड0 संजीव पुरी, डॉ0 गोपाल नारसन उत्तराखण्ड आदि ने भी सम्बोधित किया।


No comments:
Post a Comment