न्यूज़ यूपी 24x7|मेरठ| संपादक अजय चौधरी। कोरोना महामारी के चलते धार्मिक स्थलों पर लगी पाबंदी श्रद्धालुओं की मायूसी का कारण बन रही है। श्रावण मास के दूसरे सोमवार को भी शहर के अधिकांश मंदिर बंद रहे। जिसके चलते भगवान आशुतोष का अभिषेक करने की अभिलाषा लेकर मंदिर पहुंचने वाले श्रद्धालुओं को निराश होकर लौटना पड़ा।
अधिकारियों के निर्देश पर प्राचीन बाबा औघड़नाथ मंदिर के कपाट आज भी बंद रहे। मंदिर के निकट सुरक्षा-व्यवस्था संभालने के लिए थानाध्यक्ष सदर विजय कुमार गुप्ता फोर्स के साथ सुबह से मंदिर के बाहर मुस्तैद हो गए। इस दौरान किसी भी श्रृद्धालु को मंदिर में प्रवेश की अनुमति नहीं दी गई। मंदिर के पुजारियों ने खुद ही मंदिर में भगवान आशुतोष का अभिषेक किया।
जिसके चलते मंदिर पहुंचे श्रद्धालुओं को निराश होकर वापस लौटना पड़ा। हालांकि शहर के गली-मौहल्लों में स्थित छोटे मंदिर भक्तों के लिए खुले रहे। बताते चलें अनलॉक टू के दौरान भी शहर के अधिकांश बड़े मंदिर फिलहाल बंद हैं। हालांकि शहर के कई गणमान्य अधिकारियों से मंदिर खोलने की मनुहार कर चुके हैं। मगर, महामारी की गंभीरता को देखते हुए फिलहाल इसकी अनुमति नहीं दी जा रही।

No comments:
Post a Comment