न्यूज़ यूपी 24x7|मेरठ| संपादक अजय चौधरी। आज सोमवार को दो दिन के मिनी लॉकडाउन के बाद व्यापारियों के सब्र का बांध दूट गया। थाना लिसाड़ी गेट के व्यापारियों ने दोनों तरफ की दुकानें खोल लीं। इस दौरान व्यापारियों ने सिपाहियों को बंधक बना लिया। जानकारी एसओ को लगी तो वे भी जीप लेकर मौके पर पहुंच गए। इस दौरान जमकर हंगामा हुआ। घटना की जानकारी लगने पर कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंची।
जिला प्रशासन के आदेश के मुताबिक लिसाड़ी रोड पर भूमिया पुल से लेकर टयूबवैल तिराहा और आगे बाजार में एक साइड की दुकानें खुलनी थी। लेकिन दोनों तरफ के व्यापारियों ने अपनी दुकानें खोल ली। जानकारी होने पर मौेके पर पुलिस के जवान पहुंचे और उन्होंने बाजार बंद कराने की कोशिश की। जिस पर व्यापारियों ने हंगामा कर दिया और पुलिस कर्मियों को बंधक बना लिया।
व्यापारियों ने कहा कि डीएम ने पूर्व की भांति रोस्टर के मुताबिक बाजारों को खोलने का आदेश जारी किया है। इस पर पुलिस नहीं मानी और जबरन बाजार को बंद करा दिया। इसे लेकर व्यापारियों ने आक्रोश जताया। मौके पर पहुंचे एसओ प्रशांत कपिल ने व्यापारियों को समझा—बुझाकर शांत कर दिया और रोस्टर के अनुसार जिस तरफ की दुकानें खोली जानी थी उधर की दुकानें खुलवा दी। वहीं मौके पर भारी पुलिस बल भी तैनात कर दिया गया।

No comments:
Post a Comment