न्यूज़ यूपी 24x7|मेरठ| संपादक अजय चौधरी। विज्ञान के विभिन्न रोचक प्रयोगों की विडीयोग्राफी के माध्यम से मस्ती से मस्तिष्क तक प्रतियोगिता का आयोजन विद्यार्थी विज्ञान मंथन के साथ विभा, विज्ञान प्रसार, डेपेर्टमेन्ट ऑफ़ साइंस एंड टेक्नोलॉजी, भारत सरकार तथा राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद् , मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा किया गया।
जिसमें के.एल इंटरनेशनल स्कूल की कक्षा 11 की छात्रा सूर्यांशी चौहान, कक्षा 9 के छात्र वरदान गहलोत तथा रिद्धिमा केला ने राष्ट्रीय स्तर पर प्रथम रैंक प्राप्त की। कक्षा 9 की छात्रा वंशिका चौरसिया ने द्वितीय रैंक तथा कक्षा 10 की छात्रा ख्याति शर्मा ने तृतीय रैंक प्राप्त कर विद्यालय के गौरव को बढ़ाया।
इसके साथ ही कक्षा 7 के छात्र मिलन गंभीर और अनघ कौशिक तथा कक्षा 8 के छात्र आर्य मलिक और शुभ कुमार रॉय, कक्षा 9 के छात्र मयंक रॉय, विनायक टंडन और आर्यन गुप्ता ने प्रोत्साहन पुरस्कार प्राप्त किया ।
इस उपलब्धि पर विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री सुधांशु शेखर ने छात्रों को बधाई दी।

No comments:
Post a Comment