News UP 24x7

RNI No:- UP56D0024359

Breaking

Your Ads Here

Thursday, July 2, 2020

जंतु विज्ञान विभाग ने जाना कोरोना से लड़ने के लिए शरीर कितना है मजबूत



  • जंतु विज्ञान विभाग ने जाना कोरोना से लड़ने के लिए शरीर कितना है मजबूत
  • कुलपति स्वास्थ्य सुरक्षा अभियान का हुआ आगाज
  • आधुनिक मशीनों से शरीर की की तीन स्तरीय जांच 



न्यूज़ यूपी 24x7|मेरठ| संपादक अजय चौधरी|  कुलपति स्वास्थ्य सुरक्षा अभियान का गुरुवार को आगाज हो गया चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के माननीय कुलपति प्रोफेसर नरेंद्र कुमार तनेजा ने इस अभियान की शुरुआत की आधुनिक मशीनों द्वारा जंतु विज्ञान विभाग ने शरीर की तीन स्तरीय जांच की।  इस तीन स्तरीय जांच में यह जाना जाएगा की कोरोना से लड़ने के लिए  आपका शरीर  कितना मजबूत है। यह अभियान 7 दिन तक चलेगा इस दौरान चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के समस्त शिक्षक वह समस्त कर्मचारियों की जांच की जाएगी। 


  •  पहले दिन हुई 50 लोगों की जांच

कुलपति स्वास्थ्य सुरक्षा अभियान के पहले दिन 50 लोगों की जांच की गई गुरुवार को कुलपति प्रोफेसर नरेंद्र कुमार तनेजा प्रति कुलपति प्रोफेसर वाई विमला कुलसचिव धीरेंद्र कुमार वर्मा वित्त नियंत्रक सुशील कुमार गुप्ता परीक्षा नियंत्रक डॉ अश्वनी कुमार शर्मा सहित सभी डीन व डायरेक्टर  की जांच की गई। 
समाज के काम आने चाहिए उपकरण इस अवसर पर चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के माननीय कुलपति प्रोफेसर नरेंद्र कुमार तनेजा ने कहा कि जंतु विज्ञान विभाग में जो आधुनिक उपकरण हैं वह समाज के काम आने चाहिए स्वास्थ्य सुरक्षा अभियान की तारीफ करते हुए माननीय कुलपति प्रोफेसर नरेंद्र कुमार तनेजा ने कहा कि यह एक अच्छी पहल है हमारा शरीर कितना मजबूत है रोगों से लड़ने के लिए हमारी शारीरिक क्षमता कितनी है इसका पता होना बहुत आवश्यक है।




  •  जांच करने वाले छात्रों ने पहन रखी थी पीपीआई किट

 जंतु विज्ञान विभाग में शरीर की तीन स्तरीय जांच करने वाले छात्रों ने पीपीआई किट पहन रखी थी हाथों में दस्ताने तथा मुंह पर मास्क भी लगा रखा था।


  • 7 दिन विश्वविद्यालय के शिक्षक व कर्मचारियों की होगी जांच।
  •  7 दिन चलेगा यह अभियान

कुलपति स्वास्थ्य सुरक्षा अभियान 7 दिन चलेगा इन 7 दिनों में प्रत्येक विभाग के समस्त शिक्षकों वह कर्मचारियों की शारीरिक जांच की जाएगी इसके लिए प्रत्येक विभाग को दिन और समय निश्चित किया जाएगा निश्चित दिन  को ही उस विभाग के शिक्षक व कर्मचारियों की जांच होगी।

शरीर की तीन स्तरीय जांच की गई

1-  जांच में सबसे पहले यह मापा गया कि आपके शरीर में ऑक्सीजन की मात्रा कितनी है आपकी श्वास लेने की वह छोड़ने की क्षमता कितनी है।

2-  दूसरे नंबर पर शरीर के तापमान की जांच की गयी।

3- जबकि  तीसरे नंबर पर शरीर के अंतर रक्त गणना यानी डब्ल्यूबीसी रक्त विश्लेषक किया।

  • कल होगी प्रशासनिक भवन के कर्मचारियों की जांच

कुलपति स्वास्थ्य सुरक्षा अभियान के दूसरे दिन प्रशासनिक भवन के कर्मचारियों की जांच की जाएगी। शुक्रवार को कुलपति,  प्रति कुलपति कुलसचिव व वित्त नियंत्रक ऑफिस के कर्मचारियों की जांच की जाएगी।

जंतु विज्ञान विभाग को जांच की जिम्मेदारी
 कुलपति स्वास्थ्य सुरक्षा अभियान की जिम्मेदारी कुलपति प्रोफेसर नरेंद्र कुमार तनेजा ने जंतु विज्ञान विभाग की विभागाध्यक्ष प्रोफेसर नीलू जैन गुप्ता को दी है उन्हीं के देखरेख में यह सात दिवसीय अभियान चलेगा।  
प्रति कुलपति प्रोफेसर वाई विमला भी इस अभियान को लेकर काफी जागरूक हैं वह लगातार इस अभियान के तैयारियों को लेकर तथा जंतु विज्ञान विभाग में हो रही जांच पर लगातार नजर बनाए हुए हैं।

इस अवसर पर डीएसडब्ल्यू प्रोफेसर भूपेंद्र सिंह,  प्रोफेसर एके चौबे प्रोफेसर नवीन चंद लोहानी,  प्रोफेसर आर के सोनी, प्रोफेसर जयमाला, डॉक्टर राजीव सिजेरिया, डॉक्टर धर्मेंद्र शर्मा, प्रोफेसर बिंदु शर्मा, डॉक्टर दुष्यंत चौहान, आदि मौजूद रहे। 


माननीय कुलपति प्रोफेसर नरेंद्र कुमार तनेजा जी के आह्वान पर यह अभियान चलाया जा रहा है प्रति कुलपति प्रोफेसर वाई विमला जी ने सुझाव दिया था की जंतु विज्ञान विभाग में उपलब्ध उपकरणों के माध्यम से विश्वविद्यालय में समस्त शिक्षक वह कर्मचारियों के शरीर की तीन स्तरीय जांच की जाए जंतु विज्ञान विभाग में मैं उपलब्ध उपकरणों के माध्यम से हम यह जांच कर रहे हैं 1 सप्ताह इस अभियान को हम चलाएंगे इन 7 दिनों में हम विश्वविद्यालय के समस्त शिक्षक वह कर्मचारियों की जांच करेंगे।



No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here