- तीन अगस्त तक भरे जाएंगे सीसीएसयू के परीक्षा फॉर्म
- कोविड के चलते पांचवीं बार बढ़ाई गई तारीख
न्यूज़ यूपी 24x7|मेरठ| संपादक अजय चौधरी| कोविड के चलते पांचवीं बार चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय ने यूजी, पीजी, सेमेस्टर कोर्स और बीएड के परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि बढ़ा दी है। इसमें सेमेस्टर कोर्स के परीक्षा फॉर्म भरने की अंतिम तिथि तीन अगस्त कर दी गई है। बीएड के परीक्षा फॉर्म भी तीन अगस्त तक ऑनलाइन भरे जाएंगे। सेमेस्टर कोर्स के परीक्षा फॉर्म भरकर छात्रों को उसकी हार्ड कॉपी कॉलेजों में नहीं जमा करानी है। कॉलेज छात्रों के नॉमिनल रोल लिस्ट को जमा कराएंगे।
विश्वविद्यालय में सेल्फ पोषित योजना के तहत संचालित बीसीए, बीबीए, बीए एलएलबी, बीकॉम एलएलबी, एमजेएमसी, बीजेएमसी, बीएससी होम साइंस, बीएससी ज्वेलरी डिजाइनिंग, एमएससी बायोटेक्नोलॉजी, एमएससी माइक्रोबायोलॉजी, एमएससी कंप्यूटर साइंस, एमएससी होम साइंस, मैनेजमेंट के कोर्स, एमबीए सिविल आदि पाठ्यक्रमों की सत्र 2019 की सम सेमेस्टर के परीक्षा फॉर्म भरे जा रहें। बीएड के सत्र 2019-21 प्रथम वर्ष की मुख्य परीक्षा बीएड सत्र 2018-20 के द्वितीय वर्ष की परीक्षा और सत्र 2017-19 के प्रथम वर्ष, द्वितीय वर्ष की बैक पेपर परीक्षा के फार्म तीन अगस्त तक ऑनलाइन भरे जाएंगे। 30 जुलाई को परीक्षा समिति की बैठक प्रस्तावित है। इसमें छात्रों को प्रोन्नत करने के विकल्प पर चर्चा होगी। विवि शासन के निर्देश पर 13 अगस्त से अंतिम वर्ष की परीक्षा कराने की तैयारी कर रहा है। अंतिम वर्ष में 208 सेंटर पर करीब पौने दो लाख स्टूडेंट्स परीक्षा देंगे।

No comments:
Post a Comment