News UP 24x7

RNI No:- UP56D0024359

Breaking

Your Ads Here

Tuesday, July 28, 2020

काजी शादाब ने चलाया बूथ सत्यापन अभियान





न्यूज़ यूपी 24x7|मेरठ| संपादक अजय चौधरी| आगामी स्नातक चुनाव के मद्देनजर भारतीय जनता पार्टी के नेता  काजी शादाब ने वार्ड नंबर 73 के बूथों का सत्यापन किया। काजी शादाब आपने बताया कि आगामी स्नातक चुनाव के मद्देनजर  पार्टी आलाकमान द्वारा प्रत्येक बूथ स्तर पर मतदाताओं के सत्यापन के निर्देश प्राप्त हुए हैं 

जिसे देखते हुए मंगलवार को वार्ड नंबर 73 में मतदाताओं की सूची का सत्यापन किया गया स्नातक चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवारों को भारी मतों से विजयी बनाने का संकल्प लिया गया। 

इस अवसर पर उत्तर प्रदेश उर्दू एकेडमी के सदस्य कुंवर बासित अली, नासिर सैफी,शाहिद महमूद (एडवोकेट), मुख्तियार अली आदि मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here