News UP 24x7

RNI No:- UP56D0024359

Breaking

Your Ads Here

Tuesday, July 28, 2020

विश्व हिपेटाईटिस दिवस पर वेंक्टेश्वरा में रक्तदान शिविर का आयोजन






न्यूज़ यूपी 24x7|मेरठ| संपादक अजय चौधरी|  विश्व हिपेटाईटिस दिवस पर दिल्ली रूडकी बाईपास स्थित वेंक्टेश्वरा संस्थान मेरठ में विम्स मल्टीस्पेशियलिटी हाॅस्पिटल गजरौला के संयुक्त तत्वाधान में संक्रामक/संचारी रोग विभाग की ओर से जागरुकता सेमीनार का आयोजन किया गया। इसके अलावा संस्थान परिसर में रक्तदान शिविर लगाकर 84 यूनिट रक्त का संचय भी किया गया।

अपने सम्बोधन में मुख्य वक्ता डाॅ अतुल अग्रवाल ने कहा कि हिपेटाईटिस बहुत ही घातक एवं जानलेवा लीवर संक्रमण है, जिसमे यदि समय रहते सही उपचार संक्रमित रोगी को ना मिले, तो लीवर सिरोयसिस एवं लीवर कैन्सर से उसकी जान जा सकती है। अच्छी बात यह है कि इसका प्रभावी उपचार एवं टीका/वैक्सीन उपलब्ध है। लेकिन फिर भी सामान्य लीवर संक्रमण एवं पीलिया को भी नजरअंदाज नहीं करना चाहिये।


प्रतिकुलाधिपति डाॅ राजीव त्यागी ने बताया कि एक वर्ष में पाँच बार रक्तदान शिविर लगाकर संस्थान ने अभी तक 415 यूनिट रक्त का संचय किया है। आगामी वर्ष में हम जुलाई 2021 तक 1000 यूनिट रक्तदान का लक्ष्य लेकर चलेगे।

इस अवसर पर डायरेक्टर  एकेडेमिक प्रो प्रभात श्रीवास्तव, उपनिदेशक दूरस्थ शिक्षा अलका सिंह, संयुक्त कुलसचिव डाॅ राजेश सिंह, डाॅ प्रेम साहनी, डाॅ अम्बरी अग्रवाल, डाॅ होल्कर, डाॅ स्मृति श्रीवास्तव, मारूफ चौधरी, मोहित झा, अरूण गोस्वामी, आनन्द नागर, शिवी वत्स, निशा एवं मीडिया प्रभारी विश्वास राणा आदि लोग उपस्थित रहे।


No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here