न्यूज़ यूपी 24x7|मेरठ| संपादक अजय चौधरी| दिल्ली रूडकी बाईपास स्थित वेंक्टेश्वरा समूह के 21वें स्थापना दिवस पर वैश्विक महामारी कोरोना के नाश एवं विश्व कल्याण के संकल्प के साथ महायज्ञ एवं हवन का आयोजन किया गया। इसके साथ ही परिसर एवं राष्ट्रीय राजमार्ग पर 501 छायादार एवं औषधीय पौधे भी रोपित किये गये।
चेयरमैन डॉ सुधीर गिरि ने कहा कि 21 साल पहले आज ही के दिन मेरठ में एक छोटे से पौधे के रूप में वेंक्टेश्वरा शिक्षण संस्थान की शुरुआत हुई थी। जो आज चार विश्वविद्यालयो, दो मेडिकल कॉलेज समेत दो दर्जन से अधिक शिक्षण संस्थानो के समूह के साथ एक वटवृक्ष बन गया है। चौदह साल पहले श्री वेंक्टेश्वरा विश्वविद्यालय की स्थापना की नीव रखी गयी।
प्रतिकुलाधिपति डॉ राजीव त्यागी ने कहा कि आगामी 15 अगस्त पर कैम्पस परिसर में कारगिल शहीदो की याद में शौर्य की दीवार एवं 100 फीट ऊँचे राष्ट्रध्वज का लोकापर्ण किया जायेगा। स्थापना दिवस पर आयोजित कार्यक्रम को कुलपति प्रो पी.के भारती, ग्रुप सीईओ डॉ डीएन राव ने भी सम्बोधित किया। इस अवसर पर कुलसचिव डॉ पीयूष पाण्डे, डायरेक्टर एकेडिमिक डॉ प्रभात श्रीवास्तव, उपनिदेशक दूरस्थ शिक्षा अलका सिंह, संयुक्त कुलसचिव डॉ राजेश सिंह, एचआर हेड शिवशंकर, अरूण कुमार गोस्वामी, सचिन, अमित फ्रांसीस एवं मीडिया प्रभारी विश्वास राणा आदि लोग उपस्थित रहे।




No comments:
Post a Comment