News UP 24x7

RNI No:- UP56D0024359

Breaking

Your Ads Here

Sunday, August 16, 2020

वेंकेटेश्वरा विश्वविद्यालय मे सबसे विशाल 101 फीट ऊँचा राष्ट्रध्वज फहराया




न्यूज़ यूपी 24x7|मेरठ| संपादक अजय चौधरी|  देश के सबसे बड़े पावन पर्व स्वतंत्रता दिवस की 74वी वर्षगांठ पर श्री वेंकेटेश्वरा विश्वविद्यालय मैं  जनपद के सबसे विशाल 101 फीट ऊँचे राष्ट्रध्वज से ध्वजारोहण कर देश के अमर शहीदों एवं आजादी के रणबांकुरों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके बलिदान की अमर गाथा के यशगान के साथ राष्ट्र के प्रति अपनी कृतज्ञता व्यक्त की गई। 101 फीट ऊँचे तिरंगे के साथ विश्वविद्यालय के कुलाधिपति डॉ सुधीर गिरी एवं प्रतिकुलाधिपति डॉ राजीव त्यागी ने संयुक्त रूप से ध्वजारोहण किया।



इस यादगार अवसर पर नर्सिंग के छात्र छात्राओं ने सरदार भगतसिंह एवं चंद्रशेखर आजाद के शहीद होने को लेकर  देशभक्ति की बहुत ही शानदार नाटिका प्रस्तुत कर सभी को भाव विभोर कर दिया।इसके अलावा मेडिकल की छात्रा ने “तेरी मिट्टी में मिल जवां“ एवं “ऐ मेरे प्यारे वतन“गीत पर शानदार नृत्य प्रस्तुत कर सभी को तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया।



इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलाधिपति डॉ सुधीर गिरी ने कहा कि ना सिर्फ सीमा पर दुश्मन से लड़ना ही देश सेवा है, बल्कि अपने अपने छेत्रों मैं अच्छे काम करके भी देश सेवा कर सकते हैं।स्वतंत्रता की 74वीं वर्षगाँठ पर आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए विश्वविद्यालय के प्रतिकुलाधिपति डॉ राजीव त्यागी ने कहा कि इस बार स्वतंत्रता दिवस की ये वर्षगांठ कई मामलों मैं खास है, कयूकि कश्मीर से धारा 370 का हटना एवं राममंदिर निर्माण समेत कई ऐतेहासिक कार्यो का जशन हम एक साथ मना रहे हैं।



इस अवसर पर कुलपति डॉ पी के भारती, सी ई ओ प्रो डी एन राव ,कुलसचिव डॉ पीयूष पांडे ,उपनिदेशक दूरस्थ शिक्षा डॉ अलका सिंह,डॉ राजेश सिंह, डॉ प्रभात श्रीवास्तव, डॉ स्म्रति श्रीवास्तव, शिवि शर्मा, अरुण गोस्वामी एवं मीडिया प्रभारी विश्वास राणा उपस्थित रहे

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here