न्यूज़ यूपी 24x7|मेरठ| संपादक अजय चौधरी। बागपत बाईपास क्रासिंग स्थित एमआइईटी कॉलेज के बीएड विभाग में छात्र-छात्राओं के लिए "जश्न-ए-आजादी" के अवसर पर ऑनलाइन लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया। जिसका विषय "मैं ओर मेरा राष्ट्र" रहा। जिसमें सभी छात्र छात्राओं को राष्ट्र के प्रति अपनी भावनाओं को प्रकट करते हुए 20 प्रतिज्ञाए लिखनी थी। जिसका उद्देश्य छात्र-छात्राओं में अपने राष्ट्र के प्रति सेवा भाव को जागृत करना तथा उस भाव को अपने दैनिक जीवन में उतारना था।
प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया तथा देश के प्रति अपने सेवा भाव को अपनी प्रतिज्ञाओं के रूप में उजागर करके लिखितबद्ध किया। इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर पूजा, द्वितीय स्थान पर प्राची एवं तृतीय स्थान पर समरीन सैफी रही। इस प्रतियोगिता में प्राचार्य डॉ.सचिन कौशिक, कार्यक्रम के संयोजक दीपक कुमार तथा विभाग के अन्य शिक्षकों का महत्वपूर्ण सहयोग रहा।
एमआईईटी ग्रुप के चेयरमैन विष्णु शरण अग्रवाल, वाइस चेयरमैन पुनीत अग्रवाल, डायरेक्टर डॉ मयंक गर्ग, डीन एकेडमिक डॉ डीके शर्मा, रजिस्ट्रार संजय वशिष्ट, संजय रस्तोगी, विश्वास गौतम और मीडिया मैनेजर अजय चौधरी ने बधई दी।

No comments:
Post a Comment