अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति ने संगठन के यूपी सलाहकार को दी भावभीनी श्रद्धांजलि
कसया, कुशीनगर।
न्यूज़ यूपी 24x7| संपादक अजय चौधरी। अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति कुशीनगर इकाई ने समिति के सलाहकार व वरिष्ठ पत्रकार दैनिक प्रभात के संपादक प्रमोद कुमार सिंह के निधन पर शोक व्यक्त किया है।
श्री सिंह के निधन पर साखोपार में आयोजित शोक सभा को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष अजय प्रताप नारायण सिंह ने कहा कि अति सुशील सज्जन ईमानदार और कार्य के प्रति निष्ठावान प्रमोद जी जैसा मैंने व्यक्ति नहीं देखा, समय-समय पर मार्गदर्शन मिलता था उनकी कमी हमें हमेशा खलेगी। माया पत्रिका में जब वह समाचार संपादक थे तो मैं उनका रिपोर्टर था। पत्रकारिता में उनसे बहुत कुछ सीखने को मिला। आज मैं व्यक्तिगत बहुत दुखी हूं एक खालीपन महसूस होने लगा है। वरिष्ठ पत्रकार व प्रदेश कार्यसमिति सदस्य महेश मिश्रा ने शोक संवेदना प्रकट करते हुए कहा कि कलम के धनी बड़े भाई प्रमोद जी अपने व्यवहार कुशलता व कार्य करने की शैली में बेजोड़ थे जिसके लिए वह हमेशा याद किये जायेंगे। शोकसभा की अध्यक्षता करते हुए जिलाध्यक्ष हृदया नन्द शर्मा ने कहा कि पत्रकारिता क्षेत्र की महान शख्शियत के रूप में मशहूर प्रमोद सिंह ने हरफन मौला खिलाड़ी की तरह राष्ट्र की सेवा की। जिसे कभी भुलाया नहीं जा सकता। इस अवसर पर धर्मेंद्र यादव, गुड्डू निषाद, अब्दुल मजीद, संजय कुमार सिंह, विजय कुमार तिवारी, संतोष जयराम गोंड, गोविन्द पटेल, राजू मद्धेशिया, रमेश पाण्डेय, असीम सिंह, हारून अंसारी, नंदलाल शर्मा, अजित कुमार उर्फ भोलू, रामायण यादव, प्रमोद कुमार, आसिफ खान, डीके यादव, राम इकबाल, कुशवाहा, हेमंत मधु, राजन विश्वकर्मा, दीपक शर्मा, जुगुनू शर्मा आदि पत्रकारों ने श्री सिंह के चित्र पर पुष्पार्चन कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित किया। शोक सभा में दो मिनट का मौन रख स्व. सिंह को श्रद्धांजलि दी गयी।

No comments:
Post a Comment