News UP 24x7

RNI No:- UP56D0024359

Breaking

Your Ads Here

Monday, September 21, 2020

कोरोना उपचार में देश का आदर्श हॉस्पिटल बना विम्स - डॉ राजीव त्यागी, प्रतिकुलाधिपति, श्री वेंक्टेश्वरा समूह


  • विम्स में 176वें दिन बीस (20) संक्रमित मरीजो ने कोरोना को हराया 
  • हमारे हॉस्पिटल एवं पैरामेडिकल/नर्सिंग टीम ने मानवता सेवा का शानदार उदाहरण पेश किया - डॉ सुधीर गिरि, चैयरमेन, वेंक्टेश्वरा समूह
  • कोरोना उपचार में देश का आदर्श हॉस्पिटल बना विम्स - डॉ राजीव त्यागी, प्रतिकुलाधिपति, श्री वेंक्टेश्वरा समूह
  • विम्स में 176वें दिन बीस (20) संक्रमित मरीजो ने कोरोना को हराया 



न्यूज़ यूपी 24x7|मेरठ| संपादक अजय चौधरी |  वेंक्टेश्वरा समूह के मल्टीस्पेशियलिटी हॉस्पिटल विम्स से 176वें दिन 20 संक्रमित मरीजो ने कोरोना  हराया । कोरोना के सफलतम उपचार में वेंक्टेश्वरा समूह के विम्स मल्टीस्पेशियलिटी हॉस्पिटल ने आज फिर शत्-प्रतिशत स्वस्थ रिकवरी के साथ 20 कोरोना संक्रमित मरीजो की रिपोर्ट निगेटिव आने पर उनको उपहार एवं स्मृति चिन्ह देकर सकुशल उनके घर के लिए रवाना किया। 


विश्वविद्यालय के कुलाधिपति डॉ सुधीर गिरि ने कहा कि हमारे डॉक्टर्स एवं पैरामेडिकल स्टॉफ ने दिन रात कोरोना संक्रमित मरीजो का निशुल्क उपचार एवं देखभाल कर मानव सेवा की एक शानदार मिसाल पेश की है। हमने किसी भी सरकारी सहायता के बिना अभी तक सभी 783 कोरोना संक्रमित मरीज को अभी तक बिल्कुल ठीक कर दिखाया है। हमने पूरे देश में किसी भी सरकारी/निजी हस्पतालो के मुकाबले अभी तक बिना किसी डेथ के शत्-प्रतिशत रिकवरी के साथ सभी कोरोना संक्रमितो को ठीक कर दिखाया है जो एक वैश्विक रिकार्ड है। 


विश्वविद्यालय के प्रतिकुलाधिपति डॉ राजीव त्यागी ने बताया कि हमने पिछले 176 दिनो में बिना किसी डेथ के विम्स में भर्ती कोरोना संक्रमित 783 मरीजो को पूरी तरह स्वस्थ कर एक नया विश्व रिकार्ड बनाया है, एवं हम दिन-रात निस्वार्थ भाव से देश से कोरोना के खातमे के लिए पूरी टीम के साथ रात दिन काम कर रहे है। इस अवसर पर कुलपति डा पीके भारती, मुख्यचिकित्सा अधीक्षक डॉ सुशील शर्मा, उपनिदेशक दूरस्थ शिक्षा डा अलका सिंह, डा प्रेम सागर साहनी, डॉ गोपाल यादव, आनन्द नागर, अरूण कुमार गोस्वामी आदि लोग उपस्थित रहे।


No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here