न्यूज़ यूपी 24x7|मेरठ| संपादक अजय चौधरी | प्रदेश में कोरोनावायरस के दौरान स्वास्थ्य सेवाएं तथा स्वास्थ्य संबंधी सामग्री खरीद में हो रहे व्यापक भ्रष्टाचार और घोटाले की जांच कराए जाने को लेकर आज समाजवादी पार्टी छात्र सभा के पूर्व प्रदेश सचिव एवं पूर्व अध्यक्ष छात्र संघ एनएसकॉलेज मेरठ के जयराज चपराना ने जिलाधिकारी मेरठ को राज्यपाल उत्तर प्रदेश के नाम दिया ज्ञापन।
जयराज चपराना ने कहा जहां वर्तमान समय में देश के साथ-साथ उत्तर प्रदेश की जनता कोरोना संक्रमण से पीड़ित और संकटों से गुजर रही है। प्रदेश सरकार की जिम्मेदारी है, कि वह जनता को सुचारू रूप से स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया कराए। कोरोना संक्रमित मरीजों को ना तो अस्पतालों में बेड मिल पा रहे हैं और ना हीक्वॉरेंटाइन सेंटरों में साफ सफाई की व्यवस्था है और ना ही भोजन मिल पा रहा है।
अनियोजित लॉकडाउन के चलते कई लाख प्रवासी श्रमिक उत्तर प्रदेश अपने घर वापस आए। जिन को रोजगार उपलब्ध कराया जाना अति आवश्यक है। छात्र सभा समाजवादी पार्टी ने बेहाल किसान, महंगाई व शिक्षा, युवाओं एवं श्रमिकों में ऐतिहासिक बेरोजगारी, निजीकरण की आड़ में भ्रष्टाचार एवं नष्ट रोजगार, आरक्षण पर वार आदि निम्न मांगों को लेकर उत्तर प्रदेश के राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा।
इस दौरान जयराज चपराना, निरंजन सिंह, अमित यादव, संजय विश्वकर्मा, रविंदर आदि समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता मौजूद रहे।
नीचे
ReplyDelete