News UP 24x7

RNI No:- UP56D0024359

Breaking

Your Ads Here

Tuesday, November 10, 2020

वेंक्टेश्वरा के स्कूल ऑफ फार्मेसी में ओरिन्टेशन प्रोग्राम- आरम्भ-2020 का शानदार आगाज

  •  
  • वेंक्टेश्वरा के स्कूल ऑफ फार्मेसी में ओरिन्टेशन प्रोग्राम- आरम्भ-2020 का शानदार आगाज
  • राष्ट्रव्यापी विचारधारा से भारत फिर विश्व गुरु बनने की ओर-डॉ0 सुधीर गिरि, चैयरमेन
  • नयी शिक्षा नीति से युवाओ को मिलेगे रोजगार के लाखो अवसर- डॉ0 राजीव त्यागी



मेरठ। दिल्ली रूडकी बाईपास स्थित वेंक्टेश्वरा ग्रुप ऑफ इन्स्टीट्यूशन्स मेरठ के फार्मेसी संकाय में नवान्तुक छात्र-छात्राओ के ओरिन्टेशन कार्यक्रम आरम्भ-2020 का शानदार आगाज हुआ, जिसमें संस्थान प्रबन्धन/प्रशासन ने छात्र-छात्राओ को अच्छी शिक्षा-दीक्षा के साथ-2 राष्ट्र निर्माण में अपनी प्रभावी भूमिका निभाने का आवाहृन किया। 




वेंक्टेश्वरा स्कूल ऑफ फार्मेसी की ओर से वेंक्टेश्वरा संस्थान के डॉ0 सी0वी0 रमन सभागार में आयोजित ओरिन्टेशन कार्यक्रम आरम्भ-2020 का शुभारम्भ वेंक्टेश्वरा समूह के चैयरमेन डॉ0 सुधीर गिरि, प्रतिकुलाधिपति डॉ0 राजीव त्यागी, सी0ई0ओ0 प्रो0 डी0एन0राव एवं परिसर निदेशक डॉ0 प्रभात श्रीवास्तव ने सरस्वती माँ की प्रतिमा पर दीप प्रज्जवलित करके किया।




अपने सम्बोधन में समूह चैयरमेन डॉ0 सुधीर गिरि ने कहा कि पिछले एक दशक में स्किल इण्डिया, डिजीटल इण्डिया, मेक ईन इण्डिया जैसी शानदार योजनाओ से उच्च शैक्षणिक मापदण्डो पर खरा उतरते हुए देश फिर से विश्व गुरु बनने की ओर निकल पड़ा है। युवा शक्ति के दम पर भारत बहुत जल्द विश्व का सिरमौर बनेगा। संस्थान के प्रतिकुलाधिपति डॉ0 राजीव त्यागी ने कहा कि नयी शिक्षा नीति बहुआयामी एवं लाखो रोजगार के सम्मानित अवसर समाहित किये हुए है, ऐसे में भारतीय युवा राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय मंचो पर अपनी धाक जमाने के लिए तैयार है। हमे बस उन्हे राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय जरुरतो के अनुरुप प्रशिक्षित करना होगा।




ओरिन्टेशन कार्यक्रम को सी0ई0ओ0 डॉ0 डी0एन0राव एवं परिसर निदेशक डॉ0 प्रभात श्रीवास्तव ने भी सम्बोधित किया। कार्यक्रम का शानदार संचालन डायरेक्टर एडमिशन डॉ0 अलका सिंह ने किया। इस अवसर पर रजिस्ट्रार अशुतोष दीक्षित (एच0आर0), एसी0एफ0ओ0 विकास भाटिया, रजिस्ट्रार विकास कौशिक, डिप्टी रजिस्ट्रार आर0बी0 ढाका, ब्रजपाल सिंह, विनयजीत सिंह, दीपक सिंह, विश्वास त्यागी, पूजा सिंह, तरू, प्रियंका, शिवानी राणा एवं मीडिया प्रभारी विश्वास राणा आदि लोग उपस्थित रहे।




No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here