मेरठ। छात्रों में व्यापार प्रबंधन एवं व्यवसाय की गुणवत्ता और दक्षता में सुधार के गुर सिखाने के लिए एस.ए.पी नेक्स्ट जेन द्वारा ऑनलाइन एस.ए.पी सिम अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में बांग्लादेश, श्रीलंका और भारत से 19 टीमों ने प्रतिभागिता की। जिसमें एमआईईटी की टीम प्रथम स्थान पाकर विजेता रही। 5 बच्चों की टीम में उज्वल,वैभव जैन, उज्वल गुप्ता, मानवी और उत्कर्ष जिंदल रहे। इस प्रतियोगिता में छात्रों का नेतृत्व राहुल शर्मा, नेहा दीक्षित, प्रियंका डालमिया ने किया।
छात्रों ने बताया कि इस प्रतियोगिता में हमें कुछ उत्पाद इंटरनेशनल मार्केट से खरीदना था और उसे अच्छे दामों में बेचना था। यह सब इस ऑनलाइन सॉफ्टवेयर के द्वारा किया गया। हमने सबसे अधिक मुनाफा कमाते हुए, उत्पाद को इंटरनेशनल मार्केट में बेचा और इस वजह से हम प्रथम स्थान पर आए। एस.ए.पी कोऑर्डिनेटर राहुल शर्मा ने बताया की एमआईईटी की टीम का चयन एशियन पसिफ़िक जॉइंट कप में हो गया है, जिसमे एशिया पेसिफिक देशों की टीमें भाग लेंगी।
इस अवसर पर एमआईईटी ग्रुप के चेयरमैन विष्णु शरण,वाइस चेयरमैन पुनीत अग्रवाल, डायरेक्टर डॉ मयंक गर्ग, डीन एकेडमिक डॉ डीके शर्मा ने विजेता छात्रों को बधाई दी।

No comments:
Post a Comment