News UP 24x7

RNI No:- UP56D0024359

Breaking

Your Ads Here

Saturday, December 19, 2020

वेंक्टेश्वरा का यूनिवर्सिटी थाई चैम्बर ऑफ़ कामर्स के मास्टर्स व अन्तर्राष्ट्रीय शोध पाठ्यक्रमो के लिए शैक्षणिक समझौता



न्यूज़ यूपी 24x7 | संपादक अजय चौधरी |

मेरठ। वेंक्टेश्वरा समूह का आज थाईलैण्ड (बैकाॅक) की इन्टरनेशनल यूनिवर्सिटी थाई चैम्बर ऑफ़ काॅमर्स के साथ टूरिज्म एवं ट्रैवल्स, प्र्यावरण, जर्नलिज्म, प्रबन्धन के मास्टर्स एवं अन्तर्राष्ट्रीय शोध पाठ्यक्रमो के लिए शैक्षणिक सहमति/समझौता हुआ है यह जानकारी आज वर्चुअल/ऑनलाइन सहमति के बाद वेंकटेश्वरा समूह के सीईओ प्रो डीएन राव एवं यूनिवर्सिटी ऑफ़ थाईलैण्ड के डीन ऑफ़ इन्टरनेशनल स्कूल डाॅ नेतापेन बुवावेरापोर्न दोनो ने संयुक्त रुप से दी। 

यूनिवर्सिटी ऑफ़ थाईलैण्ड के साथ हुई अन्तर्राष्ट्रीय शैक्षणिक सहमति/समझौते के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए प्रतिकुलाधिपति डाॅ राजीव त्यागी ने बताया कि इस करार मे स्टूडैन्ट एक्सचैन्ज प्रोग्राम,फैकल्टी एक्सचैंज प्रोग्राम, अन्तर्राष्ट्रीय काॅन्फ्रेंस/सेमीनार एवं मेधावी छात्र-छात्राओ को टैलैन्ट बेस्ड स्काॅलरशिप प्रोग्राम पर दोनो संस्थानो के बीच सहमति बनी है। 


विश्वविद्यालय के कुलाधिपति एवं समूह चेयरमैन डाॅ सुधीर गिरि ने टीम वेंक्टेरवरा द्वारा पिछले नौ माह के कारोना  काल में कोरोना से जंग लडते हुए उच्च शिक्षा में लगातार काम करते हुए रिकार्ड अन्तर्राष्ट्रीय शैक्षणिक अनुबन्ध करने पर पूरी टीम को शुभकामनाऐ दी है। उन्होने कहा कि विदेशो की नामचीन विश्वविद्यालयो में उच्च शिक्षा के अवसरो के साथ वेंक्टेश्वरा के मेधावी छात्र छात्राओ के लिए टेलेन्ट बेस्ड स्काॅलशिप प्रोग्राम एवं ऊँचे वेतनमान पर रोजगार के अच्छे अवसर उपलब्ध है। 


इस ऑनलाइन/वर्चुअल समझौता कार्यक्रम में यूनिवर्सिटी ऑफ़ थाईलैण्ड की ओर से डीन डाॅ नेतापेनर, कार्यक्रम निदेशक डाॅ पनिता विलियम, हैड ऑफ़ ग्लोबल पार्टनरशिप डाॅ ए डेनियल मिस हालैण्ड (एक्सयूक्यूटिव इन्टरनेशनल अफेयर एवं वेंक्टेश्वरा की ओर से प्रतिकुलाधिपति डाॅ राजीव त्यागी, सीईओ डाॅ डीएन राव, कुलपति डाॅ पीके भारती, परिसर निदेशक डाॅ प्रभात श्रीवास्तव, उपनिदेशक दूरस्थ शिक्षा अलका सिंह, मीडिया प्रभारी विश्वास राणा आदि लोग उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here