न्यूज़ यूपी 24x7 | संपादक अजय चौधरी |
मेरठ। राष्ट्रीय राजमार्ग बाईपास स्थित वेंक्टेश्वरा संस्थान को कोरोना जैसी वैश्विक महामारी में भी पिछले आठ माह में लगातार डिजीटल इंण्डिया, स्किल इंण्डिया, ऑनलाईन एजूकेशन, रिकार्ड अन्तर्राष्ट्रीय शैक्षणिक अनुबन्धो समेत किये गये शानदार शैक्षणिक कार्यो के लिए ट्रेन्ड सेंटर एजूकेशन अवार्ड-2020 के सम्मान से नवाजा गया। वेंक्टेश्वरा को यह सम्मान शिक्षा एवं राष्ट्रहितो के लिए काम करने वाली विख्यात स्वयंसेवी संस्था कन्सेपटचुअल इनीसिएटीव के द्वारा विश्वविद्यालय के प्रतिकुलाधिपति डॉ राजीव त्यागी को मेरठ कैम्पस में आयोजित सम्मान समारोह में प्रदान किया गया। इसमें उनको युवाओ के आदर्श स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा, स्मृति चिन्ह, अंगवस्त्र एवं अवार्ड सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया।
वेंक्टेश्वरा के डॉ सीवी रमन कॉन्फ्रेस हॉल में आयोजित ट्रेन्ड सेंटर एजूकेशन अवार्ड- 2020 को ग्रहण करने के बाद कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए विश्वविद्यालय के प्रतिकुलाधिपति डॉ राजीव त्यागी ने कहा कि पूरे विश्व की कामकाज की रफ्तार को रोकने वाला कोरोना संक्रमण में भी पिछले आठ माह में टीम वेंक्टेश्वरा ने 2000 से अधिक कोरोना संक्रमित मरीजो को निशुल्क उपचार देकर उनकी स्वस्थ रिकवरी कर सहकुशल घर वापसी करायी, वही दूसरी ओर शानदार ऑनलाईन डिजीटल कालासेज, 50 से अधिक राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय सेमीनार वेबीनार एवं 100 से अधिक नामचीन विदेशी विश्वविद्यालयों के साथ अन्तर्राष्ट्रीय शैक्षणिक अनुबंध कर दूसरे शिक्षण संस्थानो के सामने एक मिसाल पेश की।
विश्वविद्यालय के कुलाधिपति एवं समूह चेयरमैन डॉ सुधीर गिरि ने विश्वविद्यालय की पूरी टीम को शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर परिसर निदेशक डॉ प्रभात श्रीवास्तव, उपनिदेशक दूरस्थ शिक्षा अलका सिंह, कुलसचिव आशुतोष दीक्षित, डा संजय तिवारी, ब्रजपाल सिंह, दीपक कुमार, विश्वास त्यागी, शरद त्रिपाठी, मयंक अग्रवाल, मोहित वत्स एवं मीडिया प्रभारी विश्वास राणा आदि लोग उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment