- दैनिक समाचार पत्र के ऑफिस पर तोड़फोड़ के संबंध में पत्रकार हुए एकजुट
- पत्रकारों से अभद्र व्यवहार करने वालो की सही जगह जेल - अजय चौधरी, जिलाध्यक्ष,एबीपीएसएस मेरठ
न्यूज़ यूपी 24x7 | संपादक अजय चौधरी |
मेरठ। दैनिक समाचार पत्र के ऑफिस पर तोड़फोड़ और संपादक राव जफरयाब को जान से मारने की धमकी देने व अन्य जरूरी कागजात चोरी कर ले जाने के संबंध में सोमवार को अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति मेरठ के जिलाध्यक्ष अजय चौधरी के नेतृत्व में मेरठ इकाई के पत्रकार एसएसपी से मिले।
आपको बताते चले मेरठ जिले से प्रकाशित दैनिक शाह बुलेटिन समाचार पत्र के मुद्रक, प्रकाशक व संपादक राव जफरयाब द्वारा जनहित व सरकार हित को लेकर मेरठ में एक 24 आवर अवैध पैथोलॉजी लैब स्थित 9/13 निकट ग्रीन मिल्लत होम शास्त्री नगर थाना नौचंदी मेरठ को लेकर 17 दिसंबर 2020 के अंक में खबर प्रकाशित की थी। जिस खबर से आक्रोशित होकर लैब संचालक इरशाद सैफी ने शाह बुलेटिन समाचार पत्र के ऑफिस में पहुंच कर तोड़फोड़ करी और कुछ कीमती सामान व अन्य जरूरी कागजात भी चोरी कर ले गए। पत्रकार राव जफरयाब ने पूरे मामले की जानकारी मेरठ के थाना नौचंदी में दी, लेकिन अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हो पाई है।
थानाध्यक्ष नौचंदी द्वारा दोषियों के खिलाफ ठोस कार्रवाई से नाराज होकर अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति के जिलाध्यक्ष अजय चौधरी एसएसपी कार्यालय पहुंचे और मामले से अवगत कराया। अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति मेरठ इकाई ने एसपी क्राइम राम अर्ज़ को दोषियों के खिलाफ संबंधित मुकदमा दर्ज कर सख्त कानूनी कार्रवाई के लिए प्रार्थना पत्र दिया। जिलाध्यक्ष अजय चौधरी ने कहा पत्रकारों से अभद्र व्यवहार करने वालों को अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति जेल का रास्ता दिखाएंगे, क्योंकि पत्रकारों से अभद्र व्यवहार करने वालों की सही जगह सिर्फ जेल है।
इस दौरान प्रदेश उपाध्यक्ष राव जफरयाब, मंडल अध्यक्ष मनोज उज्जवल, जिलाध्यक्ष अजय चौधरी, जिला महामंत्री शाहवेज खान, युवा विंग से हसीन चौहान, विपुल सिंघल, साहिल सैफी, अंसार खान, ज्ञानेंद्र सिंह, शोहैब अंसारी, विकास, गोपाल, सुनील, राजीव निर्माण, रिजवान चौधरी, नीरज आदि पत्रकार मौजूद रहे।

No comments:
Post a Comment