News UP 24x7

RNI No:- UP56D0024359

Breaking

Your Ads Here

Tuesday, December 22, 2020

इस्माइल नेशनल महिला पीजी कॉलेज के गणित विभाग में ऑनलाइन वेबिनार का आयोजन



न्यूज़ यूपी 24x7 | संपादक अजय चौधरी |

मेरठ। इस्माइल नेशनल महिला पीजी कॉलेज मेरठ के गणित विभाग व शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास के संयुक्त तत्वाधान में श्रीनिवास रामानुजन की जयंती एवं राष्ट्रीय गणित दिवस के उपलक्ष्य में ऑनलाइन वेबिनार का आयोजन किया गया। इस वेबिनार में श्रीनिवास रामानुजन के जीवन एवं उनके द्वारा गणित में दिए योगदान के बारे में चर्चा की गई । कार्यशाला में मुख्य अतिथि राकेश भाटिया (राष्ट्रीय सह संयोजक वैदिक गणित ,शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास) उपस्थित रहे, जिन्होंने वैदिक एवं प्राचीन गणित के आसान तरीकों से कठिन प्रश्नों को हल करने का तरीका बताया। उन्होंने बताया की रामानुजन ने गणित के करीब 4 हज़ार समीकरण दिए एवं 2012 से उनके जन्मदिन को राष्ट्रीय गणित दिवस के रुप में मनाया जाता है।

इस वेबिनार का आयोजन शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास के पश्चिमी उत्तर प्रदेश के संयोजक समीर कौशिक एवं इस्माइल नेशनल महिला पीजी कॉलेज की प्राचार्य डॉ हुमा मसूद एवं गणित विभागाध्यक्ष डॉ सोनिया गुप्ता द्वारा किया गया। न्यास में संयोजक मेरठ विभाग डॉ सीमा शर्मा का विशेष योगदान रहा। कार्यशाला में महाविद्यालय के विज्ञान विभाग कि डॉ सुधा गोयल, मीना राजपूत एवं डॉ दीप्ति कौशिक,डॉ वंदना मिश्रा व अन्य शिक्षिकाएं एवं छात्राएं उपस्थित रही।



No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here