| संपादक अजय चौधरी|
मेरठ। परतापुर बाईपास स्थित मेरठ इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी की एनएसएस इकाई द्वारा परतापुर बराल गांव में एक दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान छात्रों ने गांव वालों को मास्क सैनिटाइजर, साबुन आदि का वितरण किया। लोगों को कोरोना से बचाव और सुरक्षा के प्रति जागरूक करने के लिए यह पहल की गई है। इसके तहत मेरठ इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी द्वारा गोद लिये हुए गांवों में भी जागरुकता अभियान के साथ कुल 500 मास्क व सैनिटाइजर ग्रामीणों में बांटे गये। आने वाले दिनों में सेनेटरी नैपकिन के वितरण और पौधारोपण की भी योजना है।
मौके पर एमआईटी के निदेशक डॉ अलोक चौहान ने लोगों को इस महामारी में सावधानी बरतने का संदेश दिया। एनएसएस कार्यक्रम समन्वयक डॉ दिग्विजय सिंह ने कहा कि मास्क और सैनिटाइज़र का प्रयोग करें और स्वयं को निरोग रखें। शिविर में प्रिंसिपल डॉ हिमांशु शर्मा, ललित कुमार, डॉ ललित जिंदल, मीडिया प्रभारी अजय चौधरी आदि का सहयोग रहा।

No comments:
Post a Comment