।संपादक अजय चौधरी।
मेरठ। एमआईईटी मेरठ के अंतर्गत अटल सामुदायिक नवाचार केंद्र एवं एमआईईटी इन्क्यूबेशन फोरम के संयुक्त प्रयास से तीन दिवसीय "डिजिटल साक्षरता मिशन" के तहत राजकीय इंटर कॉलेज, मेरठ में प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला का शुभारंभ जिला विद्यालय निरीक्षक द्वितीय एवं राजकीय इंटर कॉलेज मेरठ के प्रधानाचार्य फतेहचंद द्वारा किया गया। कार्यशाला में मेरठ ज़िले के 28 शासकीय एवं अशासकीय बालिका इंटर कॉलेज की प्रिंसिपलों ने सहभागिता की ।
तीन दिवसीय कार्यशाला में कंप्यूटर, मोबाइल फ़ोन एवं विभिन्न व्यावहारिक सॉफ्टवेयर के विषय में जानकारी एवं प्रयोग के माध्यम से उनका उपयोग सिखाया। डिजिटल कार्यशाला के माध्यम से समाज के वैसे तबके जो अबतक डिजिटल ज्ञान से वंचित हैं को डिजिटल साक्षर बनाएं, ताकि वो भी मोबाइल व कम्प्यूटर का ज्ञान पाकर सरकार के डिजिटल कार्यक्रमों में अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर सके। इस दौरान सारस्वत पाठक, विजय बाबू, डॉ प्रतीक श्रीवास्तव, डॉ अर्पित सिंह मौजूद रहे।

No comments:
Post a Comment