News UP 24x7

RNI No:- UP56D0024359

Breaking

Your Ads Here

Thursday, February 11, 2021

वेंक्टेश्वरा में दो दिवसीय खेल महोत्सव "स्पर्धा-2021" सम्पन


 वेंक्टेश्वरा में दो दिवसीय खेल महोत्सव "स्पर्धा-2021" सम्पन 


अन्तर्राष्ट्रीय खेल स्पर्धाओ में भारतीय युवा फहरा रहे है परचम- डॉ0 सुधीर गिरि, चेयरमैन



न्यूज़ यूपी 24x7 | संपादक अजय चौधरी |

मेरठ। दिल्ली-रूडकी बाईपास स्थित वेंक्टेश्वरा संस्थान में आयोजित दो दिवसीय खेल महोत्सव "स्पर्धा-2021" का समापन हुआ। इन दो दिनों में हुई एक दर्जन से अधिक खेल प्रतियोगिताओं के विजेताओं को वेंक्टेश्वरा समूह के चेयरमैन डॉ सुधीर गिरि एवं प्रतिकुलाधिपति डॉ राजीव त्यागी ने ट्रॉफी एवं मेडल देकर सम्मानित किया। वेंक्टेश्वरा संस्थान के ध्यानचन्द खेल परिसर में आयोजित दो दिनी खेल महोत्सव की क्लोजिंग सेरेमनी का शुभारम्भ समूह चेयरमैन डॉ सुधीर गिरि, प्रतिकुलाधिपति डॉ0 राजीव त्यागी ने फीता काटकर किया। 




आयोजित प्रतियोगिताओ में लम्बी कूद (बालिका वर्ग) में रेशू कुमारी प्रथम, अंशू चौधरी द्वितीय एवं चंचल सिंह ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। वही बालक वर्ग मे आदित्य सिंह, आरिफ एवं सलीम ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया। भाला फेंक प्रतियोगिता में बालक वर्ग में संदीप, भूपाल सिंह एवं रिजवान ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया। रस्साकशी प्रतियोगिता में नर्सिंग का बालक वर्ग में येलो हाउस विजयी रहा, वही बालिका वर्ग में रेड हाउस विनर रहा। सीमित ओवरो के टी-20 मैच में नर्सिंग ब्लू हाउस ने पैरामेडिकल रेड हाउस को 6 विकेट से हराकर ’’लाला अमरनाथ ट्रॉफी अपने नाम कर ली। 




सभी प्रतियोगिताओ के विजेताओ एवं उपविजेताओ को मुख्य अतिथि चेयरमैन सुधीर गिरि एवं प्रतिकुलाधिपति डॉ राजीव त्यागी ने ट्रॉफी एवं मेडल देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर कुलपति प्रो पीके भारती, कुलसचिव डॉ पीयूष पाण्डे, नर्सिंग प्राचार्या डॉ ऐना ब्राउन, संयुक्त कुलसचिव डॉ राजेश सिंह, परिसर निदेशक डॉ प्र्रभात श्रीवास्तव, उपनिदेशक दूरस्थ शिक्षा अलका सिंह, अरुण गोस्वामी, नेहा बंगा, दिव्या दिनेशन, प्रतिभा, अफजल एवं मीडिया प्रभारी विश्वास राणा आदि लोग उपस्थित रहे।



No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here