News UP 24x7

RNI No:- UP56D0024359

Breaking

Your Ads Here

Sunday, February 7, 2021

मेरठ में गेल गैस लिमिटेड द्धारा सक्षम सीएनजी कार और ऑटो रैली का आयोजन




न्यूज़ यूपी 24x7|मेरठ| संपादक अजय चौधरी| 

मेरठ|  पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय एवं पेट्रोलियम संरक्षण अनुसंधान संद्य (पीसीआरए) के तत्वाधान में गेल गैस लिमिटेड ने संरक्षण और कुशल ईंधन के रूपमें सीएनजी के उपयोग के बारे में जागरूकता फैलाने के लिये सक्षम सीएनजी ऑटो और कार रैली का आयोजन किया है। इस रैली को मुख्य अतिथि सांसद राजेंद्र अग्रवाल  द्धारा “सर छोटू राम इन्सटीटयूट ऑफ इन्जीनियरिंग एण्ड टेक्नालॉजी” मेरठ से रवाना किया गया। कपिल कुमार जैन मुख्य महाप्रबन्धक, विनय कुमार महाप्रबन्धक व गेलगैस के अन्य अधिकारी इस अवसर पर उपस्थित रहे। इस आयोजन का विषय “हरित और स्वच्छ ऊर्जा” पर आधारित है। 




100 से अधिक प्रतिभागियों ने 15 किमी0 रैली मार्ग पर सीएनजी वाहन को निकाला और ग्रीन व क्लीनफयूल सीएनजी के उपयोग को बढावा दिया। रैली के 3 विजेताओं को सम्मानित किया गया। इस अभियान का उद्धेश्य पेट्रोलियम संरक्षण और ईंधन दक्षता के संदेशों का प्रचार करना है। यह अभियान हरित एवं स्वच्छ ईंधन सीएनजी का प्रचार करने में एवं जागरूकता फैलाने में भी मददगार रहेगा। 


गेल गैस लिमिटेड के मेरठ शहर में 12 सीएनजी स्टेशन स्थापित हैं, और वह परिवहन क्षेत्र में सीएनजी की  आपूर्ति कर रहे है । सीएनजी शताब्दी का एक दक्ष, पर्यावरण अनुकूल और किफायती ईंधनहै। सीएनजी डीजल से 30 से 50 प्रति लीटर सस्ती है। सीएनजी के उपयोग में ईंधन की खपत भी बेहतर होती है, इस प्रकार को वह कुशल लागत पर उपलब्ध होती है। सीएनजी पर चलनें वाली कारें डीजल या पेट्रोल की तुलना में 30 कम कार्बन डाइऑक्साइड तथा 80 कम कार्बन मोनोक्साइड का उत्सर्जन करती हैं। पारंपरिक पेट्रोल और डीजल की तुलना में सीएनजी स्वच्छ ईंधन है।गैसोलिन से चलने वाले वाहनों की तुलना में सीएनजी संचालित वाहनों से कार्बन मोनोक्साइड के उत्सर्जन में लगभग 80 की कमी होती है तथा 44 कम हाइड्रोकॉर्बन का उत्पादन होता है। 


सक्षम (संरक्षण क्षमता महोत्सव), इस अभियान का उद्धेश्य परिवर्तन करने और लोगों की संरक्षण क्षमताओं को बढाने कि लिये आगे का रास्ता दिखाना है। यह ऊर्जा संरक्षण की आवश्यकताको समझने और इसके समाधान खोजने में मदद करता है।अभियान पेट्रोलियम उत्पादों के प्रभावी उपयोगको बढावा देना चाहता है, जो पर्यावरण संरक्षण को बढावा देगा। हमारा उद्धेश्य है कि जनता को शिक्षित करना है कि ऊर्जा का कुशल,और इष्टतम उपयोग स्वास्थ्य और पर्यावरण की रक्षा कैसे कर सकता है।



No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here