News UP 24x7

RNI No:- UP56D0024359

Breaking

Your Ads Here

Sunday, February 7, 2021

वाराणसी जनपद मे अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति की तरफ से पत्रकार मिलन सामारोह

वाराणसी जनपद मे अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति की तरफ से पत्रकार मिलन सामारोह



न्यूज़ यूपी 24x7|मेरठ| संपादक अजय चौधरी| 

वाराणसी। वाराणसी जनपद मे अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति की तरफ से पत्रकार मिलन सामारोह का आयोजन किया गया। जिसमें साथी पत्रकार स्वर्गीय मुरली मनोहर सरोज की स्मृति में दो मिनट का मौन धारण कर उन्हें याद किया गया। इस दौरान तमाम पत्रकारों को सम्मानित भी किया गया और पत्रकार सुरक्षा कानून के लिए हुंकार भी लगाई गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता राष्ट्रीय सचिव सुनील चौधरी ने एवं सँचालन दीपक कुमार मिश्रा ने किया। उत्तर प्रदेश अध्यक्ष अजय प्रताप नारायण सिँह ने कहा कि पत्रकार समाज का आईना होता हैं।वह समाज को दिशा देने का काम करता है, पत्रकारों के हितों के लिए उनका  सैदव सहयोग बना रहेगा। उन्होंने बताया  कि आगन्तुक पत्रकारों का स्वागत व आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन से पत्रकारिता की नई पीढियों को सीखने के लिए बहुत कुछ मिलता हैं। पुजा सिँह महिला विँग प्रभारी उ.प्र.ने कहा कि पत्रकारों की लेखनी के माध्यम से ही समाज की सही तस्वीरों को सामने लाया जा सकता है।   




अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति के राष्ट्रीय सचिव सुनील चौधरी ने पत्रकार सुरक्षा कानून के गठन को लेकर सभी पत्रकारों से एकजुटता का आह्वान किया। चौधरी ने पत्रकारों का उत्साहवर्धन करते हुए आभार प्रकट किया कि और कहा कि  कोरोना, अथवा सीएऐ धरना प्रदर्शन रहा हो पत्रकार जगत का सहयोग रहा है और वह जनपद में शान्ति एवं सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने में मददगार साबित हुए है। प्रदेश उपाध्यक्ष चन्द्रमोहन गोपाल ने जनपद की कानून व्यवस्था बनाए रखने में पत्रकारों के योगदान की सराहना करते हुए अपने स्तर से सहयोग का आश्वासन दिया। कार्यक्रम को मँडल अध्यक्ष सन्तोष नागवंशी,जिलाध्यक्ष सँजय जायसवाल ने भी पत्रकार कार्यक्रम को सम्बोधित किया। 


इस दौरान अँकिता चौबे, बबलू तिवारी, मैनुद्दीन,प्रशांत कुमार, सोनम गुप्ता, अमृता सिंह, अन्रजनी कुशवाहा, मनोज राणा, अजित पाण्डेय, जितेंद्र सिंह, दीपक तिवारी, दिनेश यादव, हरकेश सिंह, शलेशसिँह बलिया, रवि कुमार, सुनील कुमार सिंह, गौरव चतुर्वेदी,ममता, सुनील माहेश्वरी, कपिल कांत शर्मा, सचिन चौधरी, दुष्यंत कुमार, राकेश कुमार, भीष्म सिंह देवल, महेश गीरी, मयंक, अभय गुप्ता,मनोज कुमार, गौरव, महेश राघव, आलोक शर्मा, हेमन्त चौधरी, रामवीर सिंह, अंकित कुमार, भारी संख्या में पत्रकारों की उपस्थिति रही। कार्यक्रम सँयोजक शिवशंकर मिश्रा का बहुत-बहुत आभार उन्होंने संगठन का मान सम्मान बढ़ाया है, साथ ही संगठन के राष्ट्रीय सचिव बड़े भाई श्री सुनील चौधरी जी का विशेष आभार जिन्होंने अस्वस्थ होने के बावजूद कार्यक्रम में शिरकत किया, सम्मेलन में आए सभी क्रांतिकारी पत्रकार साथियों को बहुत-बहुत धन्यवाद दिया ।


No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here