News UP 24x7

RNI No:- UP56D0024359

Breaking

Your Ads Here

Monday, March 22, 2021

बेस्ट एजुकेशन अचीवर्स अवॉर्ड-2021 वेंकटेश्वरा विश्वविद्यालय ने जीता



  • मशहूर सूफी गायक लकी अली ने सूफी गानों एवं गजलो की शानदार प्रस्तुति देकर शाम को यादगार बना दिया

  • हम युवाओ को गुणवत्तापूर्ण रोजगारपरक शिक्षा देते हुये श्आत्मनिर्भर भारत अभियानश् को सशक्त बनाने की और अग्रसर: डा.सुधीर गिरि चैयरमैन वेंक्टेश्वरा समूह

  • कोरोना काल मे सरकार के साथ-साथ निजी हाॅस्पिटल्स एवं शिक्षण संस्थाओ ने एकजुट होकर किया शानदार काम: महिमा चौधरी विख्यात फिल्म अभिनेत्री मुम्बई





न्यूज़ यूपी 24x7 | संपादक अजय चौधरी |

मेरठ। मेरठ राष्ट्रीय राजमार्ग बाईपास स्थित एक पांच सितारा होटल मे अवार्ड सेरमनी का शुभारम्भ मुख्य अतिथि महिमा चौधरी एवं बरेली ईन्टर नेशनल विश्वविद्यालय के कुलाधिपति डा.केशव अग्रवाल ने दीप प्रज्जवलित करके किया। इसके बाद उत्तर प्रदेश के अलग- अलग हिस्सों से आये डेढ दर्जन से अधिक शिक्षण संस्थानों, हाॅस्पिटल्स एवं स्वास्थ्य केन्द्रों के प्रतिनिधियों को कोरोना काल मे शानदार स्वास्थय सेंवाओं एवं गुणवक्तापूर्ण ऑनलाइन शिक्षा प्रदान करने के लिये ट्राॅफी एवं शाॅल भेंट कर सम्मानित किया गया। वेंक्टेश्वरा विश्वविद्यालय द्वारा संचालित विम्स मल्टीस्पेशियलिटी हाॅस्पिटल द्वारा बिना किसी डेथ केस के 2500 से अधिक कोरोना मरीजों को शत-प्रतिशत स्वस्थय रिकवरी देने एवं कोरोना काल मे घर बैठे छात्र एवं छात्राओं को गुणवत्तापूर्ण विश्वस्तरीय ऐजुकेशन देने के लिए बेस्ट ऐजूकेशन अचीवर्स अवार्ड -2021 के सम्मान से नवाजा गया।




मुख्य अतिथि महिमा चौधरी ने कहा कि किसी तरह आप लोगो ने वैश्विक स्वास्थय संकट कोरोना मे सरकार के साथ कन्धे से कन्धा मिलाकर कोरोना का ना सिर्फ प्रभावि रूप से नियंत्रित किया बल्कि दूसरे देशों को भी इसका उपचार व टीका उपलब्ध कराया। आप चिकित्सकों, शिक्षाविदों को सम्मानित करते हुए हम गर्व की अनूभूति कर रहे है।

इसके बाद मशहूर सूफी गायक लकी अली ने श्मेरे रसके कमरश्, ये जो हल्का-हल्का सुरूर है एवं तेरी मिट्टी मे मिल जाॅवा जैसे सूफी गीतों एवं गजलों की शानदार प्रस्तुति पेश कर शाम को यादगार बना दिया।

वेंक्टेश्वरा समूह के चैयरमैन डा.सुधीर गिरि नेे अवार्ड मिलने पर प्रसन्नता जाहिर करते हुये इसे टीम वर्क करार दिया। शुभकामनाएं देने वालो मे कुलपति प्रो.पी.के. भारती, कुलसचिव डा.पीयूस पाण्डे, मरेठ परिसर निदेशक डा. प्रभात श्रीवास्तव, उपनिदेशक दूरस्थ शिक्षा अल्का सिंह, अरूण गोस्वामी, डा.राजेश सिंह, डा.एना ब्राउन, विश्वास त्यागी, डा.संजय तिवारी, मीडिया प्रभारी विश्वास राणा आदि लोग रहे।



No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here