News UP 24x7

RNI No:- UP56D0024359

Breaking

Your Ads Here

Saturday, April 3, 2021

कोरोना को जड से मिटाने के लिए सरकारी गाईडलाईन के अनुसार शत्-प्रतिशत वैक्सीनेशन हो सुनिश्चित- डाॅ राजीव त्यागी

 वेंक्टेश्वरा में "वृहद कोविड वैक्सीनेशन ड्राईव"


पहले ही दिन प्रबन्धन, स्टाॅफ एवं अन्य व्यक्तियों समेत 82 लोगों ने कराया वैक्सीनेशन


भारत में बनी वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित एवं सबसे ज्यादा असरदार - डाॅ सुधीर गिरि, चेयरमैन, वेंक्टेश्वरा


कोरोना को जड से मिटाने के लिए सरकारी गाईडलाईन के अनुसार शत्-प्रतिशत वैक्सीनेशन हो सुनिश्चित- डाॅ राजीव त्यागी




न्यूज़ यूपी 24x7 | संपादक अजय चौधरी |

मेरठ/गजरौला। राष्ट्रीय राजमार्ग बाईपास स्थित वेंक्टेश्वरा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन एंव विम्स मेडिकल काॅलेज के संयुक्त तत्वाधान में "वृहद कोविड वैक्सीनेशन ड्राईव" का शुभारम्भ हुआ, जिसमें सरकारी गाईडलाईन का पालन करते हुए पहले दिन समूह चेयरमैन डाॅ सुधीर गिरि, प्रतिकुलाधिपति डाॅ राजीव त्यागी समेत 82 लोगो ने टीकाकरण कराया। 




विम्स मल्टीस्पेशियलिटी हाॅस्पिटल के कोविड जांच एंव टीकाकरण विभाग में "वृहद कोविड टीकाकरण ड्राईव" का शुभारम्भ समूह चेयरमैन डाॅ सुधीर गिरि, प्रतिकुलाधिपति डाॅ राजीव त्यागी, निदेशक विम्स मेडिकल काॅलेज डाॅ ब्रिगेडियर सतीश अग्रवाल, विम्स के वरिष्ठ सलाहकार डाॅ आरएन सिंह आदि ने फीता काटकर किया। इसके बाद समूह चेयरमैन डाॅ सुधीर गिरि ने कोविड वैक्सीन की पहली खुराक ली। इसके बाद प्रतिकुलाधिपति डाॅ राजीव त्यागी, कुलपति प्रो डाॅ पीके भारती, परिसर निदेशक डा.प्रभात श्रीवास्तव समेत कुल 82 लोगो ने पहली खुराक ली। 




समूह चेयरमैन डाॅ सुधीर गिरि ने वैक्सीन लगवाने के बाद स्वेदेश निर्मित इस कोविड वैक्सीन को सबसे ज्यादा असरदार एवं सुरक्षित बताते हुए अपनी बारी आने पर देश के प्रत्येक व्यक्ति से वैक्सीन लगवाने की अपील की। विम्स के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीई0ओ0) डाॅ राजीव त्यागी ने कहा कि कोरोना को हराने के लिए एवं कोरोना टीकाकरण के प्रति लोगो को जागरुक बनाने के लिए वेंक्टेश्वरा के चिकित्सक, नर्सिंग व पैरामेडिकल स्टाॅफ, मेडिकल/पैरामेडिकल छात्र-छात्राऐ पूरे पश्चिमी यूपी में जागरुकता अभियान चला रहे है।




निदेशक विम्स प्रो ब्रिगेडियर डाॅ सतीश अग्रवाल ने बताया कि सभी को कोविड वैक्सीन की पहली खुराक देने के बाद प्रोटोकाॅल का पालन करते हुए एक घन्टे ऑब्जरवेशन में रखा गया, जिसमें किसी को कोई भी दुष्प्रभाव न होने पर उनके घरो को भेज दिया गया। प्रो अग्रवाल ने बताया कि आप सरकारी दरो पर गाईडलाईन का पालन करते हुए किसी भी कार्य दिवस में विम्स परिसर में आकर वैक्सीन लगवा सकते है।

इस अवसर पर कुलसचिव डाॅ पीयूष पाण्डे, सीएफओ विकास भाटिया, डीन एकेडमिक डाॅ संजीव भट, प्रदीप कुमार, अरुण गोस्वामी, मीडिया प्रभारी विश्वास राणा आदि लोग उपस्थित रहे।



No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here