News UP 24x7

RNI No:- UP56D0024359

Breaking

Your Ads Here

Thursday, April 22, 2021

लैब टेक्नीशियन की मौत पर स्वास्थ्य कर्मचारियों में आक्रोश, सीएमओ ऑफिस पर दी मृतक को श्रद्धांजलि

 लैब टेक्नीशियन की मौत पर स्वास्थ्य कर्मचारियों में आक्रोश, सीएमओ ऑफिस पर दी मृतक को श्रद्धांजलि






न्यूज़ यूपी 24x7 | संपादक अजय चौधरी |
मेरठ। अब्दुल्लापुर सीएचसी में तैनात लैब टेक्नीशियन अंशुल की कोरोना से मौत के बाद स्वास्थ्य कर्मचारियों में जबरदस्त आक्रोश है। शुक्रवार को दर्जनों संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों ने सीएमओ कार्यालय पर मृतक अंशुल को श्रद्धांजलि देते हुए स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाए। इसी के साथ अंशुल के परिवार को मुआवजा दिए जाने की मांग उठाई।

बताते चलें जागृति विहार निवासी अंशुल अब्दुल्लापुर सीएचसी में लैब टेक्नीशियन के पद पर तैनात था। कुछ दिनों पहले कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर अंशुल को मेरठ के मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था। दो दिन पहले अंशुल ने अपना एक वीडियो भी बना कर सोशल मीडिया पर वायरल किया था। जिसमें उसने मेडिकल कॉलेज के स्टाफ पर अपने इलाज में लापरवाही बरतने और ऑक्सीजन उपलब्ध ना कराए जाने का आरोप लगाया था। 





इसी दौरान बुधवार को मेडिकल में भर्ती अंशुल की मौत हो गई। जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों में जबरदस्त आक्रोश है। बृहस्पतिवार को मेरठ मंडल हेल्थ वर्कर एसोसिएशन के महामंत्री विजय कराना के साथ दर्जनों संविदा स्वास्थ्यकर्मी सीएमओ कार्यालय पहुंचे। स्वास्थ्य कर्मचारियों ने सीएमओ कार्यालय परिसर में अंशुल की फोटो पर श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी। इसी के साथ अंशुल की मौत के लिए मेडिकल के स्टाफ को जिम्मेदार बताया। संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों ने आरोप लगाया कि मात्र 10 हजार रुपए महीने का वेतन देकर उनसे रात-दिन काम लिया जाता है।

ड्यूटी में पांच मिनट लेट होने पर उन्हें अनुपस्थित दिखा दिया जाता है। वहीं उनके घर जाने का कोई समय निर्धारित नहीं है। स्वास्थ्य कर्मचारियों ने आरोप लगाया कि अंशुल पिछले काफी समय से बीमार चल रहे थे। उन्होंने अधिकारियों से अवकाश मांगा था। लेकिन उन्हें छुट्टी नहीं दी गई। जिसके चलते अंशुल की हालत बिगड़ गई और आखिरकार अस्पताल में भी उन्हें इलाज ना मिलने के कारण अंशुल की मौत हो गई। संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों ने अंशुल के परिवार को आर्थिक सहायता दिए जाने और उनकी पत्नी को नौकरी दिए जाने की मांग उठाई।



No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here