न्यूज़ यूपी 24x7|मेरठ| संपादक अजय चौधरी|
मेरठ। जिले में जहां पिछले कुछ दिनों से ब्लैक फंगस की दहशत के चलते लोगों की नींद उड़ी हुई है। वहीं सोमवार को इस संक्रमण को लेकर एक राहत भरी खबर सामने आई है। सीएमओ डॉ अखिलेश मोहन ने बताया कि अब तक 32 मरीजों को पूरी तरह स्वस्थ होने के बाद जिले के हॉस्पिटलों से डिस्चार्ज किया गया है। उन्होंने दावा किया कि अब लोग इस संक्रमण को लेकर जागरूक होने लगे हैं। जिसके चलते जल्द ही मरीजों की संख्या घटने की उम्मीद नजर आ रही है।
सीएमओ डॉ अखिलेश मोहन ने बताया कि मेरठ जिले के हॉस्पिटलों में अब तक ब्लैक फंगस से पीड़ित 104 मरीजों को भर्ती कराया गया है। जिनमें लगभग 50 प्रतिशत बाहरी जिलों के रहने वाले थे। सीएमओ ने बताया कि इनमें से 32 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर वापस लौट चुके हैं। वहीं आज तक 10 मरीजों की मौत हुई है।
फिलहाल जिले में ब्लैक फंगस से पीड़ित 64 मरीज अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती हैं। सीएमओ ने दावा किया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगातार इस संक्रमण के विषय में नागरिकों को जागरूक किया जा रहा है। जिसके चलते अब लोग जहां स्ट्राइड से परहेज कर रहे हैं। वहीं अपनी शुगर कंट्रोल करने पर भी विशेष ध्यान दे रहे हैं। जिसके चलते आने वाले समय में संक्रमण के मरीजों की संख्या घटने की उम्मीद है।

No comments:
Post a Comment