News UP 24x7

RNI No:- UP56D0024359

Breaking

Your Ads Here

Saturday, May 22, 2021

सुभारती मेडिकल कॉलिज ने ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र में वितरित किये मास्क




न्यूज़ यूपी 24x7|मेरठ| संपादक अजय चौधरी| 

मेरठ। सुभारती मेडिकल कॉलिज द्वारा कोरोना महामारी से ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र की जनता की सुरक्षा हेतु जनहित फाउण्डेशन के संयुक्त तत्वाधान में मास्क का वितरण किया गया।

सुभारती विश्वविद्यालय के कुलपति ब्रिगेडियर डा. वी.पी. सिंह ने मास्क वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उन्होंने सुभारती मेडिकल कॉलिज के प्राचार्य डा.ए.के. श्रीवास्तव एवं कम्यूनिटी मेडिसन विभागाध्यक्ष डा. राहुल बंसल द्वारा किये जा रहे मास्क वितरण कार्यक्रम की सराहना की। उन्होंने कहा कि सुभारती विश्वविद्यालय पिछले वर्ष से लगातार कोरोना योद्धा के रूप में देश की सेवा कर रहा है। उन्होंने कहा कि मेडिकल कॉलिज एवं सुभारती अस्पताल ने अपने निजी प्रयासों से मेरठ सहित दिल्ली एनसीआर की जनता को आपदा के समय में चिकित्सीय सेवाएं देकर जीवनदान देने का उत्कृष्ट कार्य किया है। उन्होंने जनता से मास्क लगाने, हाथ धोने सहित कोरोना की समस्त सावधानियों का पालन करने की अपील की।




मेडिकल कॉलिज के प्राचार्य डा.ए.के.श्रीवास्तव ने बताया कि सुभारती मेडिकल कॉलिज के सौजन्य से कोविड महामारी को मद्देनज़र रखते हुए कम्यूनिटी मेडिसन विभाग द्वारा मास्क का वितरण किया गया है। मास्क का वितरण शहीद भगत सिंह नगरीय स्वास्थ्य एवं प्रशिक्षण केन्द्र मुल्तान नगर तथा कैप्टिन अब्दुल हमीद ग्रामीण स्वास्थ्य एवं प्रशिक्षण केन्द्र खजूरी, परीक्षितगढ़ तथा शहरी व अन्य ग्रामीण क्षेत्र सहित सुभारती मेडिकल कालिज के स्टाफ को मास्क वितरण किये गये।


कम्यूनिटी मेडिसन विभागाध्यक्ष डा. राहुल बंसल ने बताया कि जनहित फाउण्डेशन की निदेशिका अनीता राणा के साथ मिलकर ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में  मास्क का वितरण किया गया है। जिसमें नगरीय सेन्टर पर प्रोफेसर डा. वर्षा चौधरी एवं ऐसोसिएट प्रोफेसर डा. छवि किरण गर्ग ने ग्रामीण सेन्टर पर अपनी उपस्थित में आगुंतक लोगों को मास्क लगाने का सही तरीका बताया तथा मास्क वितरित किये। वहीं खजूरी के ग्रामीण सेन्टर पर एम.एस.डब्लू. मौ. फरहत ने ग्राम प्रधानों से सम्पर्क कर उनको मास्क लगाने का सही तरीका बताया तथा ग्रामवासियों को वितरण हेतु मास्क दिये। ग्रामीण व शहरी क्षेत्रावासियों ने सुभारती मेडिकल कॉलिज के द्वारा कोरोना आपदा के बीच किये गये सेवा भाव के कार्य की सराहना की। इस अवसर पर जनहित फाउण्डेशन की निदेशिका अनीता राणा, डा.बबीता, मि. विरेन्द्र, मि. विमल मि. अर्जुन, मि. रमेश का विशेष योगदान रहा।



No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here