News UP 24x7

RNI No:- UP56D0024359

Breaking

Your Ads Here

Sunday, May 30, 2021

एबीपीएसएस मेरठ जिला कार्यकारिणी का हुआ वर्चुअल परिचय सम्मेलन

  • एबीपीएसएस जिला कार्यकारिणी का हुआ वर्चुअल परिचय सम्मेलन
  • प्रदेश में पत्रकार सुरक्षा कानून लागू कराकर रहेंगे - जिलाध्यक्ष अजय चौधरी
  • पत्रकार के व्यवहार में सहनशीलता होनी चाहिए -  जिला संरक्षक जगमोहन शाकाल



न्यूज़ यूपी 24x7 |मेरठ | संपादक अजय चौधरी | 

मेरठ। कोरोना महामारी को मध्य नजर रखते हुए, अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति मेरठ जिला कार्यकारिणी का वर्चुअल परिचय सम्मेलन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। अभी पिछले दिनों ही कार्यकारिणी का पुनर्गठन  किया गया था, इस वजह से सभी का परिचय सम्मेलन कोरोना महामारी के कारण नहीं हो पा रहा था। लेकिन रविवार को जूम एप पर सफलतापूर्वक परिचय सम्मेलन संपन्न हुआ।


कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जिलाध्यक्ष अजय चौधरी ने कहा की अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति की शुरुआत आज से सात साल पहले गुजरात से हुई। 2 वर्षों तक यह संगठन बिना किसी रजिस्ट्रेशन अनवरत चलता रहा, उसके बाद 2018 में नई दिल्ली में रजिस्ट्रेशन करवाया गया। गुजरात से निकलकर मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र छत्तीसगढ़, बिहार, यूपी, हरियाणा, राजस्थान तक अपना जड़ फैलाया। आजादी मिलने के इतने दिनों बाद तक भी देश में पत्रकार सुरक्षा कानून का ना होना ही इस संगठन को जन्म दिया। इस विशालकाय परिवार से जुड़ने का हमें गर्व है, बीस राज्यो के किसी भी शहर में हमें आवश्यकता पड़ने पर हमारे भाई बहन जैसे साथी उपलब्ध रहते हैं। हमारे संगठन का मिशन "पत्रकार सुरक्षा कानून लागू कराना" है, और वह हम कराकर रहेंगे। पत्रकार सुरक्षा कानून पत्रकारों का हक है।

जिला संरक्षक जगमोहन शाकाल ने कहा की सरकार पत्रकारों को अपने तरीके से चलाने का प्रयास कर रही है। लेकिन सरकार को उनके मंसूबों में कामयाब नहीं होने दिया जाएगा। संगठन के सभी पत्रकारों को समझाते हुए कहा कि हम सब में मतभेद हो, लेकिन मनभेद बिल्कुल ना हो। पत्रकारिता करते वक्त हमें सहनशीलता दिखानी चाहिए। पत्रकार को व्यवहार में परिवर्तन लाना होगा। पत्रकारिता करते वक्त तर्क वितर्क बातें करें। भारत में पत्रकारिता का स्थान लगभग 200 साल का है।


महासचिव अर्जुन त्यागी ने कहा की संगठन पत्रकारिता हित के लिए अपनी सारी ताकते झोंकने को तैयार है। बस आप सभी का साथ,विश्वास और प्यार चाहिए ताकि पत्रकारो के हक़ के लिए सरकार से ही नहीं बल्कि अपने अंदर बैठे जयचन्दों से भी लड़ा जा सके। जो ताकते हमे एक होने से रोक रही है उनका विरोध खुलकर करना होगा। बहुत सी बाधाएँ आएगी लेकिन हमारे हौंसलो और एकता के सामने उन्हें झुकना पड़ेगा। 


वर्चुअल मीटिंग के दौरान सभी ने अपने अपने पक्ष रखें एवं अपने विचार सभी के सामने व्यक्त किए। इस दौरान जिला संरक्षक जगमोहन शाकाल, जिलाध्यक्ष अजय चौधरी, जिला महासचिव अर्जुन त्यागी, जिला सचिव वसीम खान, जिला कार्यकारिणी सदस्य शाह आलम, विश्वास गौतम , नरेश कुमार, अखिल गौतम, अनीश खान, रेहान खान, नीरज कुमार गोला आदि पत्रकार गण मौजूद रहे।



No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here