न्यूज़ यूपी 24x7 | संपादक अजय चौधरी
मेरठ। पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह जी की पुण्य तिथि पर चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय, मेरठ में कुलपति प्रो नरेंद्र कुमार तनेजा ने चौधरी चरण सिंह जी की मूर्ति पर माल्यार्पण किया। कुलपति ने कहा की चरण सिंह जी एक ईमानदार व्यक्ति थे। उन्होंने हमेशा सादगी भरा जीवन व्यतीत किया। वह हमेशा किसान, मजदूर की ही चिन्ता किया करते थे।
हम लोगो को भी ईमानदारी ओर सादगी भरा जीवन व्यतीत करना चाहिए। जो हमारा काम है, उसको ईमानदारी से करना चाहिए। अपने काम में किसी प्रकार की लापरवाही नही बरतनी चाहिए। इस अवसर पर विश्वविद्यालय में लगी अन्य महापुरुषों की मूर्ति पर भी माल्यार्पण किया गया। प्रति कुलपति प्रो0 वॉइ विमला, कुलसचिव धीरेंद्र कुमार वर्मा, वित्त अधिकारी सुशील गुप्ता, कुलानुशासक प्रो0 बीरपाल सिंह, छात्र कल्याण अधिष्ठाता प्रो0 भूपेंद्र सिंह, विघ्नेश कुमार त्यागी, इंजीनियर मनीष मिश्रा आदि लोग मौजूद रहे।

No comments:
Post a Comment