News UP 24x7

RNI No:- UP56D0024359

Breaking

Your Ads Here

Monday, June 28, 2021

एमआईईटी के 12 छात्र-छात्राओं का एचसीएल कंपनी में चयन



NEWS U.P 24X7/ Editor Ajay Chaudhary

मेरठ। एमआईईटी के 12 छात्र-छात्राओं का एचसीएल कंपनी में चयन हुआ है। सभी बीटेक कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग के 2021 बैच के पास आउट छात्र है। छात्रों का फाइनल चयन एचआर स्क्रीनिंग, टेक्निकल इंटरव्यू एवं एचआर इंटरव्यू के बाद किया गया। सभी छात्र-छात्राओं का 3.5 लाख वार्षिक पैकेज पर ग्रैजुएट इंजीनियर ट्रेनी की पोस्ट पर किया गया है। इस दौरान प्लेसमेंट डायरेक्टर आकांक्षा अग्रवाल ने कहा कि कोविड-19 महामारी के दौरान जहां बहुत से लोगों के रोजगार चले गए, वहीं एमआईईटी के छात्रों का मल्टीनेशनल कंपनी में चयन होना सराहनीय कार्य है। 

वाइस चेयरमैन पुनीत अग्रवाल ने कहा की एमआईईटी ने नई तकनीकों को एक दशक पहले ही अपना लिया था। हमारे स्‍टूडेंट इंडस्‍ट्री 4.0 के साथ-साथ नवीनतम तकनीकों को सीखने और अपनाने में हमेशा आगे रहे हैं, जिसका परिणाम कॉलेज के बेहतरीन प्‍लेसमेंट में साल-दर-साल दिखता रहा है। इस अवसर पर एमआईईटी ग्रुप के चेयरमैन विष्णु शरण, वाइस चेयरमैन पुनीत अग्रवाल, प्लेस्मेंट डायरेक्टर आकांक्षा अग्रवाल, प्लेसमेंट कोऑर्डिनेटर आयुषी प्रकाश ने बधाई दी।


No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here