News UP 24x7

RNI No:- UP56D0024359

Breaking

Your Ads Here

Monday, June 28, 2021

कंप्यूटर साइंस इंजीनिरिंग में रोज़गार के अपार अवसर


NEWS U.P 24X7 / EDITOR AJAY CHAUDHARY

मेरठ। शोभित विश्व विद्यालय मेरठ के कंप्यूटर विज्ञान विभाग दवारा एक विशेष ऑनलाइन वेबिनार का आयोजन किया गया जिसका उद्देश्य कंप्यूटर विज्ञान के क्षेत्र में उपलब्ध नवीन तकनीक और उन से जुडे नवीन अवसरो को समझना एवम अधिसूचित करना था। इस वेबिनार के मुख्य अतिथि शोभित विश्वविद्यालय के पूर्व छात्र एवम चेयरपर्सन इंजीनियरिंग विभाग अफ्रीका विश्विद्यालय के डॉ. योगेश अवस्थी रहे। वेबिनार का मुख्य संचालन श्री राजेश पांडेय द्वारा किया गया ।  तकनीकी सहायता एवं संचालन संस्था के कंप्यूटर विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर श्री अविनव पाठक जी द्वारा किया गया ।

वेबिनार में कंप्यूटर विशेषज्ञ के रूप में डॉ. योगेश अवस्थी ने आई॰ओ॰टी, मशीन लर्निंग, डेटा साइंस, ए॰आई इत्यादि जैसी नवीनतम  तकनीकों के विषय  में बात की। उनके अनुसार आई॰टी उद्योग को विषय विशेष छात्रों की आवश्यकता है। उन्होंने छात्रों को शिक्षा के लिए नवीन तकनीकों पर काम करने की सलाह भी दी। उन्होने यह भी समझाया कि आज के समय में अगर अपनी आवश्यकताओं  को पूरा करना है तो व्यावहारिक और परियोजना आधारित शिक्षा की आवश्यकता है। उनका मानना  है की आज बहुतायत में रोजगार के अवसर कंप्यूटर इंजीनियरिंग क्षेत्र में उपलब्ध है जिससे कंप्यूटर साइंस क्षेत्र सभी छात्रों की पहली पसंद बन हुआ  है ।

वेबिनार के अंत में डॉ.ममता बंसल ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति में बदलाव की बात की। डीन डॉ. शशि कुमार सिंह  ने शुभकामनाएं प्रेषित की । कंप्यूटर साइंस विभाग के वरिष्ठ प्रवक्ता  विजय माहेश्वरी  ने कुछ मुख्य  सवाल किये। 

इस वेबिनार की सफलता के भागीदार  शोभित विश्व विद्यालय गंगोह कैंपस के डीन डॉ. तरुण शर्मा एवम अन्य शिक्षक भी  रहे  ।  इस वेबिनार में अलग अलग शैक्षिक संस्थानों से प्रतिभागी मौजूद रहे । वेबिनार के दौरान कंप्यूटर साइंस विभाग  के सभी शिक्षक उपस्थित  रहे।


No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here