News UP 24x7

RNI No:- UP56D0024359

Breaking

Your Ads Here

Thursday, June 17, 2021

कोरोना की तीसरी लहर से लड़ने में बौद्ध समुदाय आया आगे

"योंकर हिस्टोरिकल रिसर्च फाउण्डेशन ने हापुड़ जिला प्रशासन को सौंपे वेंटिलेटर व ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर"

"कोरोना की तीसरी लहर से लड़ने में बौद्ध समुदाय आया आगे"

NEWS U.P / Editor Ajay Chaudhary
हापुड़। तथागत बुद्ध के मानव सेवा के उपदेश को आत्मसात करते हुए योंकर हिस्टोरिकल रिसर्च फाउण्डेशन के अध्यक्ष डा. हिरो हितो के नेतृत्व में बौद्ध समुदाय ने हापुड़ जिला प्रशासन को कोरोना की तीसरी संभावित लहर से लड़ने हेतु एक वेंटिलेटर एवं पांच ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर दान स्वरूप दिये। जिलाधिकारी श्री अनुज सिंह ने डा. हिरो हितो व योंकर हिस्टोरिक्ल रिसर्च फाउण्डेशन की सराहना की। उन्होंने कहा कि विपदा के समय में जिस प्रकार बौद्ध समुदाय ने मानवता के संरक्षण हेतु उत्कर्ष कार्य किया है इससे कोरोना संक्रमित लोगो के उपचार करने में सहायता मिलेगी। उन्होंने कहा कि हापुड़ जिला प्रशासन कोरोना संक्रमण को नियंत्रण करने हेतु सजग है और जनपद वासी सर्तकता से काम लेते हुए कोरोना की सावधानियों का पालन जरूर करें। उन्होंने कहा कि प्रशासन कोरोना की संभावित तीसरी लहर की रोकथाम करने की तैयारियां कर रहा है और जिस प्रकार योंकर हिस्टोरिकल रिसर्च फाउण्डेशन के तत्वाधान में बौद्ध समुदाय ने सेवाभाव का परिचय दिया है यह बहुत सराहनीय कार्य है।

योंकर हिस्टोरिक्ल रिसर्च फाउण्डेशन के अध्यक्ष डा. हिरो हितो ने कहा कि तथागत बुद्ध ने मानवता के उत्थान हेतु प्रेम, करूणा एवं मैत्री का संदेश दिया है और इसी के अनुपालन में योंकर हिस्टोरिक्ल रिसर्च फाउण्डेशन ने हापुड़ जिला प्रशासन को एक वेंटिलेटर एवं पांच ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर दान किये है। उन्होंने कहा कि कोरोना वैश्विक महामारी है और हमारा देश भी इससे ग्रस्त है लेकिन सेवाभाव तथा जागरूकता से ही इस महामारी को हराया जा सकता हैं। उन्होंने कहा कि पिछले दिनों जिस प्रकार ऑक्सीजन की कमी के कारण कोरोना पीड़ित लोगो के उपचार में समस्या आई थी इस बात का विशेष संज्ञान लेकर योंकर हिस्टोरिक्ल रिसर्च फाउण्डेशनए एवं बुद्ध ज्योति फाउण्डेशन के संयुक्त तत्तवावधान में इन्टरनेशनल बुद्धिस्ट कन्फीडेरेशन के केयर विद प्रेयर कार्यक्रम के अंतर्गत देश के विभिन्न शहरों में वेंटिलेटर एवं ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर वितरित किये जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि योंकर हिस्टोरिक्ल रिसर्च फाउण्डेशन देश में बौद्ध धर्म, चिकित्सा, शिक्षा, अनुसंधान, संस्कृति एवं मानवाधिकार आदि के क्षेत्र में समाज उत्थान के उद्देश्य से प्रगतिशील कार्य कर रहा हैं। 
हापुड़ की मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा.रेखा शर्मा ने योंकर हिस्टोरिक्ल रिसर्च फाउण्डेशन की सराहना की । उन्होंने कहा कि  हमारे जनपद को पीडिया वायटल मॉनिटर की आवश्यकता है जिसपर डा. हिरो हितो ने कहा कि आने वाले समय में सभी संसाधन उपलब्ध कराने की दिशा में भी कार्य किया जाएगा।

इंटरनेशनल बुद्धा एजूकेशन इंस्टीट्यूट के सेक्रेट्री जनरल ए.के. औतानी ने कहा कि तथागत बुद्ध की शिक्षाएं हमें अंधकार से प्रकाश की ओर उन्नत करती है। उन्होंने कहा कि योंकर हिस्टोरिक्ल रिसर्च फाउण्डेशन जिस प्रकार तथागत गौतम बुद्ध के मार्ग पर संकल्पबद्ध होकर मानव कल्याण के कार्य कर रहा है वह मानव सेवा का शानदार उदाहरण है।

तथागत बुद्धा चेयर की डा. पल्लवी त्यागी ने कहा कि संसार में मानव सेवा से बड़ा कोई दूसरा कार्य नही है और बुद्ध ने मानव को हमेशा सेवाभाव का ही संदेश दिया है। 

उन्मुक्त भारत के मीडिया प्रभारी अनम शेरवानी ने कहा कि आपदा के समय में मानव की सेवा करना सबसे पुण्य का कार्य है। उन्होंने कहा कि देश को चिकित्सा के क्षेत्र में सशक्त करने की दिशा में यह सरहानीय कदम हैं।

इस अवसर पर डिप्टी क्लेक्टर पंकज सक्सेना, डिप्टी विशाल यादव, मदन सैनी व हिस्टोरिकल रिसर्च फाउण्डेशन के आकी, सतेन्द्र राव आदि उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here