News U.P| Editor Ajay Chaudhary
मेरठ। यूपी मेडिकल एंड पब्लिक हेल्थ मिनिस्ट्रियल एसोसिएशन की अगुवाई में मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग के लिपिक वर्ग ने कार्य बहिष्कार करते हुए धरना प्रदर्शन किया और नारेबाजी की। लिपिकों की मांग है कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होंगी, वह अपनी हड़ताल खत्म नही करेंगे। मंगलवार को मेरठ सीएमओ कार्यालय में स्वास्थ्य विभाग के सभी लिपिक एकत्र हुए और संगठन के बैनर तले धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। जिससे स्वास्थ्य विभाग में कार्य कराने के लिए आए लोगों को मायूस होकर लौटना पड़ा। जिला मंत्री राजेश कुमार शर्मा की अध्यक्षता में यह धरना प्रदर्शन आयोजित हुआ।
जिला मंत्री राजेश कुमार शर्मा ने चेताया कि अगर उनकी मांगों को पूरा नहीं किया गया तो आरपार का आंदोलन किया जाएगा। यूपी मेडिकल एण्ड पब्लिक हेत्थ मिनिस्ट्रियल एसोसिएशन किसी भी कीमत पर उत्पीड़न को बर्दाश्त नहीं करेगा। स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी पूरी निष्ठा एवं ईमानदारी के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हैं, बावजूद इसके सरकार द्वारा उनकी मांगों को अनदेखा किया जा रहा है। कहा कि स्वास्थ्य विभाग में स्थानांतरण नीति के विरोध में यूपी मेडिकल एंड पब्लिक हेल्थ मिनिस्ट्रियल एसोसिएशन पूरी तरह से एकजुट है। आंदोलन कर रहे कर्मचारियों ने आरोप लगाया कि सरकार की तरफ से इसके लिए शासनादेश भी जारी किया गया था लेकिन स्वास्थ्य निदेशालय तबादला कर कर्मियों का उत्पीड़न कर रहा है। जिसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
जिसमें लिपिकों ने अपनी तीन सूत्री मांगें रखते हुए कहा कि निदेशक द्वारा प्रदेश में कार्यरत लिपिक संवर्ग के कर्मचारियों की कुल संख्या के सापेक्ष मानक से अधिक स्थानांतरण व समायोजन कर दिए गए हैं। जो कि शासन द्वारा स्थानांतरण के लिए निर्धारित अधिकतम सीमा 20 फीसद से बहुत अधिक है। जिले से लिपिक संवर्ग के कर्मचारियों के 70 फीसद स्थानांतरण किए गए हैं। निदेशक प्रशासन द्वारा महिला कर्मियों को उनके वर्तमान तैनाती स्थान से 300 किमी से 1000 किमी से अधिक दूरी पर स्थानांतरण किए गए। संघ पदाधिकारियों के भी स्थानांतरण नीति के विरुद्ध कर दिए गए। जो कि न्यायसंगत नहीं है।
संगठन से धरने प्रदर्शन में जिला मंत्री राजेश कुमार शर्मा, जिला अध्यक्ष रमन कुमार बंसल, अनुराग कौशिक, अखिलेश कुमार गुप्ता, सुरजीत सिंह, नीरज कुदेशिया, मुकेश कुमार त्यागी, ललित कुमार, विजेंद्र सिंह, विनोद कुमार, गीता, सरोज भारती, सोनी गुप्ता, वंदना सक्सेना, प्रदीप गोस्वामी, नरेंद्र सिंह पुंडीर, अविनाश त्यागी, सुनील दत्त, राजकुमार, जाहिद, राजेश कुमार, वंदना सक्सेना, राजन कुमार, अशोक राघवन, अनिल सिंह, अनिल कुमार, दीपक वशिष्ठ, शिवानंद मिश्रा मौजूद रहे।
 

 
 
.jpeg) 
 
 
.jpeg) 
No comments:
Post a Comment