News UP 24x7

RNI No:- UP56D0024359

Breaking

Your Ads Here

Tuesday, July 20, 2021

MIET ने कोरोना वारियर्स को कोरोना टेस्टिंग किट रखने के लिए सौंपे खास बैग


News U.P | Editor Ajay Chaudhary

मेरठ। कोरोना की पहली एवं दूसरी लहर में स्वास्थ्य कर्मी और फ्रंट लाइन पर काम कर रहे, कोरोना वारियर्स को कोरोना संक्रमण  टेस्टिंग के लिए विभिन्न सामान जैसे वायरल ट्रांसपोर्ट मीडियम (वीटीएम) किट, आरटी-पीसीआर किट, रैपिड एंटीजन किट, रिकॉर्ड पेपर, स्वाब स्टिक, सैनिटाइजर, मेडिकल दस्ताने आदि लेकर जाना होता है। जिसे एक साथ रखने में परेशानी होती है। इसी परेशानी को देखते हुए एमआईईटी कॉलेज ने एक ऐसा बैग तैयार करवाया है, जिसे कंधे पर भी आसानी से संभाला जा सकता है और टेस्टिंग किट का भी रखरखाव आसानी से हो जाता है। स्वास्थ्य कर्मी अपनी पानी की बोतल एवं सैनिटाइजर सहित भोजन भी अलग-अलग रख सकते है। 

इस दौरान एमआईईटी ग्रुप के चेयरमैन विष्णु शरण ने डिप्टी सीएमओ एवं राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन, मेरठ के नोडल ऑफिसर डॉ सुधीर गुप्ता को सीएमओ कार्यालय पहुंचकर 60 बैग भेंट किये। एमआईईटी के चेयरमैन विष्णु शरण ने बताया कि "सब की सुरक्षा,राष्ट्र की सुरक्षा" को सर्वोपरि रखते हुए स्वास्थ्य कर्मियों को कोरोना टेस्टिंग किट रखने के लिए एक खास तरह के बैग तैयार करवाए हैं। जिन्हें मेरठ स्वास्थ्य विभाग को सौंप दिया गया है।

मेरठ जिला शहरी स्वास्थ्य समन्वयक डॉ राजीव कुमार त्यागी ने बताया कि जिले में मौजूद सभी हेल्थ सेंटर्स पर बैग उपलब्ध कराए जाएंगे और कुछ हेल्थ सेंटर्स स्वास्थ्य कर्मियों को अभी बैग उपलब्ध करा दिए गए हैं। स्वास्थ्य कर्मियों ने कहा कि बैग से अब टेस्टिंग किट लाने ले जाने में आसान हो जाएगा और समय भी बचेगा,टेस्टिंग भी अधिक होगी।

इस अवसर पर डिप्टी सीएमओ डॉ सुधीर गुप्ता, जिला शहरी स्वास्थ्य कोऑर्डिनेटर डॉ राजीव कुमार त्यागी,यूपीएचसी मलयाना से प्रभारी डॉ वी.के अग्रवाल,रजिस्ट्रार संजय वशिष्ठ,मीडिया प्रभारी अजय चौधरी मौजूद रहे।



No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here