10 वरिष्ठ चिकित्सकों एवं 10 एम.एस.एम.ए सदस्यों को किया गया सम्मानित
न्यूज़ यूपी | संपादक अजय चौधरी
मेरठ। मेरठ साउथ मेडिकल एसोसिएशन के तत्वाधान में डॉक्टर्स डे के उपलक्ष्य में आई.एम.ए सम्मेलन सभागार में सम्मान समारोह अवं संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि आई.एम.ए यूपी के अध्यक्ष डॉ एम.के बंसल ने किया। इस दौरान मेरठ साउथ मेडिकल एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ संदीप जैन ने सभी डॉक्टरों का स्वागत किया।
सचिव डॉ अमित बिंदल ने बताया कि डॉक्टर डे सेलिब्रेशन महान चिकित्सक डॉक्टर बी.सी राय के जन्म दिवस के रूप में याद क्र मनाया जाता है। इस दौरान आई.एम.ए यूपी के अध्यक्ष डॉ एम.के बंसल द्वारा डॉ संजय अग्रवाल, डॉ मनीषा गुप्ता, डॉ संजय अरोड़ा, डॉ संगीता गुप्ता, योगेश्वर गुप्ता, डॉ संजीव कुमार, डॉ शक्ति बंसल, डॉ स्वाति बंसल, डॉ शिखा सेठ, डॉ विकास सेठ को प्रमाण पत्र व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इसके अतिरिक्त 10 चिकित्सकों को कोरोना काल में किए गए, उत्कृष्ट कार्य के लिए प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया। सभी सम्मानित चिकित्सकों ने आभार व्यक्त किया एवं रोगियों के इलाज के दौरान कुछ यादगार पलों को साझा किया।
डॉ डॉ एम.के बंसल ने सभी चिकित्सकों को संबोधित करते हुए चिकित्सकों का समाज के लिए अपने दायित्व के बारे में चिकित्सकों का मार्गदर्शन किया एवं सभी को सही राह पर चलने के लिए प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ अमित बिंदल एवं मनीषा बिंदल ने किया।

No comments:
Post a Comment