न्यूज़ यूपी । संपादक अजय चौधरी
मेरठ। दिल्ली में खो खो फेडरेशन ऑफ इंडिया की कार्यकारिणी चुनाव का आयोजन किया गया। इस दौरान सुधांशु मित्तल अध्यक्ष और एमएस त्यागी को जनरल सेक्रेटरी के पद पर चुना गया।
राजीव मेहता इंडियन ओलंपिक संघ के जनरल सेक्रेटरी और संजय प्रताप सिंह यूपी केकेआईसी के चेयरमैन ने बधाई दी। इस अवसर पर मेरठ जिला खो-खो संघ के अध्यक्ष पवन गोयल, राकेश त्यागी, केकेएफआई से यूपी कोऑर्डिनेटर रवि कांत मिश्रा और राष्ट्रीय खिलाड़ी सचिव जिला खो-खो संघ अशोक कुमार त्रिपाठी ने उत्तर प्रदेश खिलाड़ियों और पदाधिकारियों का आभार प्रकट किया।
रवि कांत मिश्रा ने कहा कि उत्तर प्रदेश में खो खो का स्तर बढ़ा है और आगे यह सबसे ज्यादा खेले जाने वाले खेलों में से एक होगा। सुधांशु मित्तल के संरक्षण में खो खो खेल उत्तर प्रदेश एवं अन्य राज्यों में प्रचलित हुआ है। इस अवसर पर अजय चौधरी ने सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को शुभकामनाएं प्रेषित करी। उत्तर प्रदेश के सभी खिलाड़ियों में खुशी की लहर दौड़ गई है और सभी शुभकामनाएं संदेश सोशल मीडिया के द्वारा प्रेषित कर रहे हैं।
No comments:
Post a Comment