News U.P | Editor Ajay Chaudhary
मेरठ। सुभारती फ़ैशन डिज़ाइन विभाग मे डिज़ाइन कैसल 2021 के आयोजन की तयारी बहुत ज़ोर शोर से चल रही है। फ़ैशन शो से पहले मॉडलस के लीये ग्रूमिंग रैम्प वॉक व कैमरा फ़ेस करने की बारिकियाँ मोडलिंग वर्क्शाप में सिखाई गई । मशहूर कोरियोग्राफ़र कपिल गोधरी ने छात्रों को मोडलिंग की बारिकियाँ बताई। डा पिंटू मिश्रा प्राचार्य सुभारती फ़ाइनआर्ट कॉलेज सुभारती विश्वविधियालय मेरठ ने कपिल गोधरी का स्वागत किया व छात्रों को उनका परिचय दिया।
कपिल गोधरी लक्मे फ़ैशन वीक बहुत से इंटरनेशनल व नेशनल शो मे शो डायरेक्ट कर चुके है और बहुत से पुरस्कारों से सम्मानित है। विभागाध्यक्षा नेहा सिंह ने सभी छात्रों का उत्साह वर्धन किया । 28 अगस्त को होने वाले फ़ैशन शो मे ये सभी मॉडल रैम्प पर अपना जलवा बिखेरेंगे। 4 दिन चलने वाली इस वर्क्शाप मे अनिशा आनंद,शोंबित,अंजलि सहित ऐकडेमिक हेड राजेश कुमार और विभिन विभागों के छात्रों का विशेष योगदान रहा।



No comments:
Post a Comment